यह बाबा मखान शाह लोबाना भवन, सेक्टर 30ए, चंडीगढ़ में होगा
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: चंडीगढ़ मे आगामी केरल पिरवी 2025 यानी केरल राज्य के गठन दिवस को बड़े सांस्कृतिक आयोजन के रूप में रविवार, 2 नवम्बर को बाबा मखान शाह लोबाना भवन, सेक्टर 30ए, चंडीगढ़ में मनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केरल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक मूल्यों और एकता व सौहार्द की भावना को सम्मानित करना है।
शहर की मेयर हरप्रीत कौर बबला इस अवसर की मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएँगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरतनाट्यम, तिरुवातिरा कली, मर्गम कली जैसी पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ शास्त्रीय और लोक संगीत प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जो दर्शकों को केरल की जीवंत कलात्मक परंपराओं की झलक प्रदान करेंगी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा पारंपरिक केरल “सद्य” केले के पत्तों पर परोसा जाने वाला भव्य शाकाहारी भोज। अम्बलप्पुझा, केरल से आए अनुभवी शेफ इस प्रामाणिक पाक अनुभव को तैयार करेंगे, जिसमें 20 से अधिक व्यंजन जैसे अवियल, कालन, सांभर, पलाडा प्रदमन और अदा प्रदमन शामिल होंगे
