Sunday, November 2, 2025
Home Blog

केरल समाजम रविवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाएगा ‘केरल पिरवी’

0

यह बाबा मखान शाह लोबाना भवन, सेक्टर 30ए, चंडीगढ़ में होगा

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मे आगामी केरल पिरवी 2025 यानी केरल राज्य के गठन दिवस को बड़े सांस्कृतिक आयोजन के रूप में रविवार, 2 नवम्बर को बाबा मखान शाह लोबाना भवन, सेक्टर 30ए, चंडीगढ़ में मनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केरल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक मूल्यों और एकता व सौहार्द की भावना को सम्मानित करना है।

शहर की मेयर हरप्रीत कौर बबला इस अवसर की मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएँगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरतनाट्यम, तिरुवातिरा कली, मर्गम कली जैसी पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ शास्त्रीय और लोक संगीत प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जो दर्शकों को केरल की जीवंत कलात्मक परंपराओं की झलक प्रदान करेंगी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा पारंपरिक केरल “सद्य” केले के पत्तों पर परोसा जाने वाला भव्य शाकाहारी भोज। अम्बलप्पुझा, केरल से आए अनुभवी शेफ इस प्रामाणिक पाक अनुभव को तैयार करेंगे, जिसमें 20 से अधिक व्यंजन जैसे अवियल, कालन, सांभर, पलाडा प्रदमन और अदा प्रदमन शामिल होंगे

निसान ने घरेलू बिक्री में मासिक आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

0

अक्टूबर में हुई 9675 यूनिट्स की कुल बिक्री

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने अक्टूबर 2025 में कुल 9675 कारों की बिक्री (कंसोलिडेटेड सेल) की है। इस दौरान घरेलू बिक्री के मामले में कंपनी ने मासिक आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। नवरात्र, दशहरा और दीवाली के दौरान नई निसान मैग्नाइट को लेकर निकली जबर्दस्त मांग के दम पर कंपनी ने यह प्रदर्शन किया है।

भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस दौरान कंपनी ने कुल 7273 कारों का निर्यात किया, जिससे वैश्विक निर्यात हब के रूप में निसान इंडिया की स्थिति मजबूत हुई है। कंपनी ने हाल ही में अपनी 12 लाखवीं कार निर्यात करते हुए अपनी ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की फिलॉसफी को मजबूती दी है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘अक्टूबर का महीना ऑटोमोटिव इंडस्ट्री और निसान मोटर इंडिया के लिए अच्छा रहा है। इस दौरान त्योहारी उत्साह को भारत सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती का साथ मिला। 40 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ हमारी पुरस्कार विजेता और जीएनसीएपी की तरफ से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त एसयूवी नई निसान मैग्नाइट देशभर में ग्राहकों को लुभा रही है। 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और जीएसटी कटौती से इसे लेकर लोगों का उत्साह और बढ़ा है।

ग्राहकों को जीएसटी का पूरा लाभ देते हुए निसान ने नई निसान मैग्नाइट की कीमतों में 1 लाख रुपये तक की कटौती की है। नए निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन और नए मेटलिक ग्रे कलर की लॉन्चिंग ने लोगों का उत्साह बढ़ाया है और देशभर में ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

अरावली इंटरनेशनल स्कूल में ‘महाभारत’ के दूसरे दिन छात्रों ने किया अद्भुत अभिनय

रंजिश, छल और नियति की कथा ने बांधा दर्शकों को

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकुला : अरावली इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित भव्य नाट्य प्रस्तुति ‘महाभारत’ के दूसरे दिन विद्यालय के एम्फीथिएटर, डीएलएफ वैली, पंचकूला में कला, भावनाओं और अभिनय का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस मंचन ने महत्वाकांक्षा, प्रतिद्वंद्विता और नैतिकता जैसे शाश्वत विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर दर्शकों को आरंभ से अंत तक बांधे रखा।

‘रंजिश और छल’ शीर्षक वाले दूसरे दिन के मंचन में पांडवों और कौरवों के बीच बढ़ते संघर्षों को जीवंत रूप में दिखाया गया। इसमें सुदर्शन चक्र की उत्पत्ति, दुर्योधन की साजिशें, लाक्षागृह की घटना, पांडवों का वनवास, घटोत्कच का जन्म और द्रौपदी द्वारा दुर्योधन का उपहास जैसे प्रसंगों को गहराई और सशक्त अभिनय के साथ प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की समग्र शिक्षा की भावना को दर्शाता है, जहाँ कला और संस्कृति के माध्यम से जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जाती है।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गुरविंदर सोही ने छात्रों, शिक्षकों और सांस्कृतिक समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन टीमवर्क, सहानुभूति और भारतीय संस्कृति की गहराई को समझने का अवसर प्रदान करते हैं।

दर्शकों ने छात्रों की ऊर्जा, समर्पण और उत्कृष्ट अभिनय के लिए जोरदार तालियों से स्वागत किया। ‘महाभारत’ का तीसरा और अंतिम दिन ‘द फाइनल चैप्टर्स’ शीर्षक के तहत प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें गीता सार, कुरुक्षेत्र का महान युद्ध और सत्य तथा धर्म की विजय को मंचित किया जाएगा।

घुटने के दर्द, अकड़न से पीड़ित 62 वर्षीय महिला का मैक्स में हुआ सफल काम्प्लेक्स बाइलैटरल नी रिप्लेसमेंट

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: कई वर्षों से गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीड़ित एक 62 वर्षीय महिला का हाल ही में मैक्स अस्पताल, मोहाली में सफल काम्प्लेक्स बाइलैटरल टोटल नी रिप्लेसमेंट किया गया। महिला का पिछले कुछ वर्षों मे हालत लगातार खराब हो गया था, जिससे वह बिना सहारे के चलने में असमर्थ हो गई और दैनिक गतिविधियों के लिए अपने परिवार पर निर्भर हो गई।

मैक्स अस्पताल, मोहाली में आने पर, एक डिटेल क्लीनिकल इवैल्यूएशन और जांच से दोनों घुटनों के जॉइन्ट में उन्नत ऑस्टियोआर्थराइटिस का पता चला, जिसमें डिफॉर्मटी और गंभीर रूप से रिस्ट्रिक्टेड मूवमेंट थी । महिला के जीवन की गुणवत्ता पर जटिलता और प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, डॉ. अजय भांबरी और उनकी टीम ने बाइलैटरल टोटल नी रिप्लेसमेंट करने का निर्णय लिया। सिटीन्यूज़ नॉउ को डॉ. अजय भांबरी ने कहा, “रोगी के उन्नत ऑस्टियोआर्थराइटिस और दोनों घुटनों में अकड़न के कारण यह एक विशेष रूप से कठिन मामला था।

हमारा उद्देश्य सिर्फ जॉइन्ट को बदलना नहीं था, बल्कि उसे अपनी स्वतंत्रता और आत्मविश्वास वापस पाने में मदद करना था। सर्जरी अच्छी तरह से हुई, और वह अगले ही दिन सहायता के साथ खड़े होने और चलने में सक्षम हो गई। सर्जरी के बाद, रोगी ने उल्लेखनीय सुधार दिखाया और 2 दिनों के भीतर उसे छुट्टी दे दी गई, कुछ ही दिनों में स्वतंत्र रूप से चलने की उसकी क्षमता वापस आ गई।

हंगामा ओटीटी लेकर आया नई सीरीज़ ‘डर्टी स्कैम्स’, चालाक औरतों की कहानियाँ

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ : देश के प्रमुख डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक हंगामा ओटीटी ने अपनी नई ओरिजिनल एंथॉलॉजी सीरीज़ ‘डर्टी स्कैम्स’ लॉन्च की है। यह सस्पेंस और क्राइम से भरी सीरीज़ पाँच अलग-अलग कहानियों पर आधारित है – इश्क पार्लर, आश्रम, शगुन में धोखा, दीमक और राइट स्वाइप। हर कहानी में एक अलग महिला है, जो पूरी योजना और समझदारी के साथ बड़ा कॉन करती है।

‘डर्टी स्कैम्स’ में पवित्रा पुनिया, पूजा बनर्जी, अलीशा पंवार, इशिता गांगुली, दिपंकना दास, रुषद राणा, इमरान नज़ीर खान, अंकित राज और अक्षया शेट्टी जैसे कलाकार नज़र आएंगे। सीरीज़ का पहला भाग 30 अक्टूबर से शुरुआत हुई है। हंगामा का मकसद ऐसी कहानियाँ पेश करना है जो पारंपरिक ढांचे से हटकर हों और दर्शकों को डिजिटल कंटेंट का एक नया, ताज़ा अनुभव दें।

लॉन्च पर हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, ‘डर्टी स्कैम्स’ के ज़रिए हम ऐसी कहानियाँ दिखाना चाहते हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करें कि सही क्या है और गलत क्या। ये कहानियाँ दिखाती हैं कि महत्वाकांक्षा इंसान को कहाँ तक ले जा सकती है और धोखा किस रूप में सामने आ सकता है। हर एपिसोड एक नया नज़रिया देता है।

‘डर्टी स्कैम्स’ सीरीज़ दिलचस्प, पेचीदा और बेहद एडिक्टिव है, ऐसी कि आप यह जानने से खुद को रोक नहीं पाएंगे कि अगला स्कैम कौन करेगा और कौन फँसेगा। ‘डर्टी स्कैम्स’ के पहले दो एपिसोड हंगामा ओटीटी, टाटा प्ले बिंज, वॉचो, बीएसएनएल, प्लेबॉक्सटीवी, रेलवायर ब्रॉडबैंड, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले और डोर टीवी पर देखें। नए एपिसोड हर हफ्ते 13 नवंबर तक रिलीज़ होंगे।

हंगामा प्लेटफॉर्म पर 5,000 से ज़्यादा अंग्रेज़ी, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फ़िल्में, 1,500 से अधिक शॉर्ट फ़िल्में और 7,500 घंटे से अधिक बच्चों व टीवी कंटेंट का विशाल कलेक्शन उपलब्ध है।

अरावली इंटरनेशनल स्कूल में ‘महाभारत’ के प्रथम दिवस का भव्य मंचन किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला/पिंजौर : अरावली इंटरनेशनल स्कूल, पंचकूला में तीन दिवसीय नाट्य प्रस्तुति ‘महाभारत’ का शुभारंभ जूनियर एवं मिडिल विंग के विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। स्कूल के ओपन-एयर एम्फीथिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम ने संस्कृति, शिक्षा और कला का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री धन सिंह भड़ाना, चेयरमैन, उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति से जुड़ाव बढ़ाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सृजनशीलता भी विकसित करते हैं।

पहले दिन की प्रस्तुति ‘आरंभ’ शीर्षक पर आधारित थी, जिसमें राजा शांतनु के विवाह, भीष्म प्रतिज्ञा, धृतराष्ट्र, पांडु और विदुर का जन्म, कर्ण का आगमन, तथा गुरु द्रोणाचार्य द्वारा राजकुमारों को दी गई शिक्षा के प्रसंगों का प्रभावशाली चित्रण किया गया।

प्रिंसिपल ने बताया की सांस्कृतिक समिति के मार्गदर्शन में विद्यालय लगातार विद्यार्थियों को कला के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण और भावनात्मक विकास के अवसर प्रदान कर रहा है। महाभारत की यह प्रस्तुति द्वितीय दिवस ‘प्रतिस्पर्धा और छल’ के प्रसंगों के साथ आगे बढ़ेगी, जिसमें इस महान गाथा के प्रमुख संघर्षों और मोड़ को दर्शाया जाएगा।

कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी : चंडीगढ़ ने रेलवे को छह विकेट से हराकर दर्ज की शानदार जीत

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ : जीएमएसएसएस सेक्टर-26 मैदान में खेले गए कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी के मुकाबले में चंडीगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे को छह विकेट से मात दी। चौथे दिन चंडीगढ़ के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए रेलवे को दूसरी पारी में 163 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद मेजबान ने 75 रनों का आसान लक्ष्य सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में 154/6 से आगे खेलते हुए रेलवे की टीम बड़ी साझेदारियां नहीं बना पाई। चंडीगढ़ की ओर से कप्तान नील धालीवाल (3/17) और जसकीरत सिंह मेहरा (3/38) ने 3-3 विकेट लिए जबकि पारस (2/21) ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। रेलवे की ओर से केवल अभिषेक कौशल (44) और विकेटकीपर सचिन काकोडिया (41) ही कुछ देर टिक पाए, और टीम 45.3 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन ओपनर दुष्यंत (31) ने पारी को संभाला। वहीं पारस कुमार ने सिर्फ 8 गेंदों में 21 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। चंडीगढ़ ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर शानदार छह विकेट से जीत अपने नाम की।

पार्क हॉस्पिटल मोहाली के डॉ. संदीप शर्मा का कहना है की भारत में हर साल 1.5 से 2 मिलियन नए ब्रेन स्ट्रोक के मामले सामने आते हैं

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: विश्व स्ट्रोक दिवस की पूर्व संध्या पर, ब्रेन स्ट्रोक और इसके नवीनतम उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, पार्क हॉस्पिटल मोहाली के विशेषज्ञों की एक टीम ग्रुप डायरेक्टर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी डॉ. संदीप शर्मा, कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव धवन, कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संगीता प्रधान और कंसल्टेंट न्यूरोसर्जरी डॉ. अनिल सोफत ने मंगलवार को बताया l

पार्क हॉस्पिटल्स उत्तर भारत का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क है जिसमें 19 अस्पताल, 3500 बेड, 800 आईसीयू बेड, 14 कैथ लैब, 45 मॉड्यूलर ओटी और 1000 से अधिक डॉक्टर हैं।ग्रुप डायरेक्टर इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी डॉ. संदीप शर्मा ने कहा, ” ब्रेन स्ट्रोक दुनिया भर में नई महामारी के रूप में उभर रहा है, जिसमें हर साल भारत भर में 1.5 से 2 मिलियन नए ब्रेन स्ट्रोक के मामले सामने आ रहे हैं।

इस तकनीक में क्लॉट को या तो एस्पिरेटेड किया जाता है या दिमाग को खोले बिना स्टेंट की मदद से दिमाग से बाहर निकाला जाता है।उन्होंने यह भी साझा किया कि पार्क हॉस्पिटल ने 500 से अधिक सफल न्यूरो इन्टर्वेन्शन किए हैं।डॉ. अनिल सोफत ने ने बताया कि हाल ही में अमेरिकन स्ट्रोक एसोसिएशन ने भी अपने दिशानिर्देशों को संशोधित किया है और ब्रेन स्ट्रोक रोगियों के लिए मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी उपचार की सिफारिश की है।

उन्होंने कहा कि केवल अस्पताल पहुंचना पर्याप्त नहीं है, ब्रेन स्ट्रोक के लिए तैयार अस्पताल तक पहुंचने की जरूरत है। कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव धवन ने कहा, ब्रेन स्ट्रोक के बारे में महत्वपूर्ण बात यह है कि समय बहुत महत्वपूर्ण है। ब्रेन स्ट्रोक के बाद हर मिनट, 1.90 मिलियन मस्तिष्क कोशिकाएं मर जाती हैं। इसलिए, रोगियों को जल्द से जल्द निकटतम उपचार केंद्र में पहुंचाया जाना चाहिए।

मैक्स अस्पताल बठिंडा ने कैंसर सर्वाइवर को सम्मानित किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

बठिंडा: आज मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बठिंडा में स्तन कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम के दौरान कैंसर सर्वाइवर को सम्मानित किया गया। सर्वाइवर को उनके साहस, हिम्मत और कैंसर के खिलाफ लड़ने की उनकी प्रेरक यात्रा के लिए सम्मानित किया गया। मैक्स की इस पहल का उद्देश्य कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शीघ्र पता लगाने, समय पर उपचार और भावनात्मक समर्थन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।

इस कार्यक्रम ने आशा और उपचार की कहानियों का जश्न मनाने के लिए कैंसर सर्वाइवर के परिवारों, ऑन्कोलॉजिस्ट और हेल्थ केयर प्रोफेशनल को एक साथ लाया।इस अवसर पर बोलते हुए, मैक्स हॉस्पिटल, बठिंडा में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. राजेश वशिष्ठ ने कहा, “हमें उन लोगों के साथ खड़े होने पर गर्व है जिन्होंने कैंसर से लड़ाई की और उस पर काबू पाया।

मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता ने कहा, कैंसर सर्वाइवर प्रारंभिक जांच, चिकित्सा प्रगति और अटूट इच्छाशक्ति की शक्ति का प्रमाण है। इस महीने हमारा लक्ष्य सिर्फ जागरूकता बढ़ाना नहीं है, बल्कि हर महिला को नियमित जांच और स्तन स्वास्थ्य जागरूकता को प्राथमिकता देने के लिए भी प्रोत्साहित करना है।

चंडीगढ़ डिस्टेंस रनर्स और एनए कल्चरल सोसाइटी ने न्यू चंडीगढ में सफलतापूर्वक आयोजित की तीसरी माता जयंती हिल्स मैराथन

0

सिटीन्यूज़ नॉउ

न्यू- चंडीगढ: चंडीगढ़ डिस्टेंस रनर्स और एनए कल्चरल सोसाइटी ने 26 अक्टूबर, 2025 को जयंति माजरी, न्यू चंडीगढ़ के पास तीसरी – माता जयंती हिल्स मैराथन का सफल आयोजन किया। इस आयोजन में 5, 10 और 21 किलोमीटर की श्रेणियों में 800 से अधिक धावकों ने भाग लिया। धावकों ने चुनौतीपूर्ण मार्ग पर अपनी ताकत और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, जिसमें मिट्टी के रास्ते और महत्वपूर्ण पहाड़ीयों के हिस्से भी शामिल थे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि श्री बाल कृष्ण, अध्यक्ष स्कॉट एडिल और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैप्पी मलिक द्वारा पुरस्कार वितरण करना था। 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की टाइम रन के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। 5 किलोमीटर की रन एक गैर-टाइम फन रन थी, जिसका सभी उम्र के प्रतिभागियों ने आनंद लिया।

धावकों के लिए खाने पीने की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई थी। एनए कल्चरल सोसाइटी की फाउंडर प्रेसिडेंट निखार आनंद मिधा ने सभी को सफल मैराथन के लिए बधाई दी और आगे भी इसी तरह के आयोजन करते रहने का आश्वासन दिया। इस मैराथन का उद्देश्य समाज में स्वस्थ और फिटनेस को बढ़ावा देना है जो बहूत ही सफल रहा ।