Thursday, March 13, 2025
Home Blog

विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में लिवासा हॉस्पिटल्स ने की किडनी केअर सेवाओं में बढ़ोत्तरी

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

अमृतसर, 13 मार्च 2025- विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य मे लिवासा हॉस्पिटल्स ने किडनी से संबंधित सेवाओं को बढ़ाते हुए अमृतसर में विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह उपक्रम पंजाब में बढ़ती किडनी बिमारीयों का तनाव कम करनें हेतु और मरिजों को एक ही छत के नींचे उपचारों के पर्याय उपलब्ध करानें की अपनीं वचनबध्दता के लिए आयोजित किया गया है. क्रॉनिक किडनी ‍ डिसीज (सीकेडी) की बढ़ती संख्या और उनके लिए आवश्यक विशेष देखभाल के मद्देनजर लिवासा हॉस्पिटल्स की ओर से अमृतसर में किडनी केअर सेंटर को बढ़ाया जा रहा है.

लिवासा हॉस्पिटलृस के संचालक और सीईओ डॉ. पवन कुमार ने नेफ्रॉलॉजी में कुशलता के साथ किडनी ट्रान्सप्लान्टेशन मे जागरुकता के बारें में हॉस्पिटल के समर्पण के बारें में जानकारी दी. उन्होंने कहा “लिवासा में हम केवल किडनी की बिमारीयों पर इलाज ही नहीं करते बल्की हम जीवन बदलतें है. हमारा उद्देश्य यह है की विश्वस्तरीय नेफ्रोलॉजी और ट्रान्सप्लान्ट सुविधा के साथ किडनी की बिमारीयों को जल्द समझना तथा उसका व्यवस्थापन ठीक से हो.

अमृतसर स्थित हमारा किडनी केअर सेंटर सभी के लिए उपचार उपलब्ध हो इस दिशा रखा गया एक अनोखा कदम है.”रिनल केअर क्षेत्र में लिवासा हॉस्पिटल्स की उपलब्धीयों के बारें में जानकारी देतें हुए अमृतसर स्थित लिवासा हॉस्पिटल के सिनियर डाईरेक्टर युरोलॉजी एन्ड किडनी ट्रान्सप्लान्ट डॉ. अविनाश श्रीवास्तव, युरोलॉजी के डॉ. पारस राम सैनी तथा इंटर्नल मेडिसिन, नेफ्रॉलॉजी और ट्रान्सप्लान्ट फिजिशियन डॉ. राधिका गर्ग, एमबीबीएस ने कहा “हमारें किडनी ट्रान्सप्लान्ट प्रोग्राम में एबीओ-इनकॉम्पॅटिबल और कैडेवरीक ट्रान्सप्लान्ट, स्वाप ट्रान्सप्लान्ट्स के साथ जीवनावश्यक उपचार अधिक आसानी से उपलब्ध होते है.

हम 24 x7 दिन डायलिसिस सेवा, एडवान्स्ड क्रिटिकल केअर नेफ्रॉलॉजी तथा नवीनतम स्वाप ट्रान्सप्लान्ट प्रोसिजर भी करते है योग्य निदान, तज्ञों का व्यवस्थापन आणि आसानी से आराम प्राप्त करनें के लिए विशेष टिम होनें के कारण मरीज अब सेहतमंद और आत्मविश्वास से भरपूर जीवन व्यापन कर सकेंगे.

ग्राहक जागो का सफल मंचन आज विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ :- खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और कानूनी मेट्रोलॉजी विभाग, यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से थिएटर आर्ट्स चंडीगढ़ के कलाकरो ने नुक्कड़ नाटक जागो ग्राहक जागो का सफल मंचन शिवालिक गार्डन मणिमाजरा चण्डीगढ़ में किया।

इस नाटक को राजीव मेहता द्वारा लिखित एवं निर्देशि। इस नाटक को करने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट करने के बारे में जागरुक करना है । ऑनलाइन पेमेंट करते समय क्या करें और क्या ना करें। ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित करें तथा सुरक्षित रहे । तथा किसी भी दुकान से खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वस्तु की गुणवत्ता तथा उसका भार और मूल्य जांचें और वस्तु का पक्का बिल अवश्य लें। सस्ते मूल्य के चक्कर में कहीं आप धोखे का शिकार ना हो जाए।

आज के इस बदलते युग में ऑनलाइन पेमेंट करना या लेना हम सबके लिए बहुत ही सुरक्षित विकल्प है इससे हम कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं।ऑनलाइन पेमेंट करते हुए अपने पिन को गोपनीय रखें और अपना ओटीपी किसी से शेयर ना करें।

नाटक द्वारा लोगों को यह भी संदेश दिया गया कि राशन कार्ड विभाग डीबीटी सब्सिडी कार्ड वाले लोगों की ekyc सितंबर 2024 से कर रहा हैऔर अब यह सुविधा Community centres : Sectors : 25, Bapu Dham 26, 30, 45, 56, Dhanas, Manimajra, Mauli Jagran, Ram Darbar, Hallomajra, Burail, Kajheri, Dadumajra, Maloya मैं उपलब्ध है जिनकी ekyc अभी तक नहीं है वो अपने परिवार के अन्य सदस्यों की साथ फौरन करवाए ।

इस नाटक में भाग लेने वाले कलाकार राजीव मेहता योगेश अरोड़ा,, सनी संधू,आशा सकलानी, राहुल वर्मा, आशीष रौतेला, हरप्रीत सिंह,मुनीश कपूर थे।

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में तिलक होली के साथ मनाई ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़। देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सोरेम, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धनास और किताबघर, चंडीगढ़ के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने वीरवार को ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’ समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में युवसत्ता के स्वयंसेवकों द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के ईआईएसीपी पीसी हब के साथ समन्वय में आयोजित किया गया था।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. ऋचा शर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि पानी की बर्बादी के बिना और फूलों व रसोई सामग्री से बने घरेलू रंगों के साथ होली उत्सव मनाने को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कॉलेज कैंपस में यह कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं जिनमें ‘ग्रीन अर्थ-ब्लू स्काइज’ के संदेश के साथ पतंगबाजी, होली के आर्गेनिक रंग बनाने की वर्कशॉप, किसान भवन क्रासिंग पर पब्लिक फ्लैश मॉब शामिल थे।

चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के ईआईएसीपी पीसी हब में प्रोग्राम आफिसर मोहित बधवार ने इस अवसर पर पर्यावरण अनुकूल होली उत्सव मनाने का संदेश देते हुए शपथ दिलाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि होलिका दहन के लिए लकड़ी के साथ-साथ गाय के गोबर के उपले भी जलाए जा सकते हैं। इसके बाद युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा, पर्यावरण विभाग के मुकेश कुमार और मोहित बधवार ने ‘आई एम द चेंज-ग्रीन होली-ग्रीन चंडीगढ़’ थीम पर आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी और महात्मा गांधी की आत्मकथा देकर सम्मानित किया।

अपने संदेश में चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के डॉयरेक्टर व मुख्य वन संरक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है – दुनिया को खुशी, दोस्ती, प्यार से रंगें और पर्यावरण के अनुकूल ‘ग्रीन होली’ मनाएं।

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल सेक्टर 20 बी चंडीगढ़ ने धूम धाम से होली मनाई

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ । आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल सेक्टर 20 बी चंडीगढ़ के स्टाफ और विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में होली मनाई । नर्सरी, जूनियर केजी और सीनियर केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग रंगों से होली खेली और बड़े उत्साह के साथ नृत्य प्रस्तुत किया।

शिक्षकों ने भी एक-दूसरे को रंग लगाए। सभी खुश दिखे और खूब मस्ती की।सुनीता ठाकुर,प्रधानाचार्य ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं I

हरियाणा के विद्यालयों 134 A का लंबित भुगतान और जो विद्यार्थी विद्यालयों में अभी भी पड़ रहे उनका फैसला करे सरकार -कुलभूषण शर्मा

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़:- फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने शिष्टमंडल के साथ मुलाकात कर निदेशक मौलिक शिक्षा विवेक अग्रवाल से मांग की के हरियाणा के विद्यालयों का 134 A का लंबित भुगतान शीघ्र अदा कर प्राइवेट स्कूलों को राहत प्रदान की जाए उन्होंने निदेशक को अवगत कराया कि कुरुक्षेत्र जिले का एक भी पैसे का भुगतान कुछ महीने पहले जारी की गई राशि में नहीं किया गया I

सौंपे गए मांग पत्र में उन्होंने अंबाला कैथल हिसार सिरसा फतेहाबाद व अन्य जिलों के भुगतान का मामला उठाया कुलभूषण शर्मा ने कहा जो स्कूल किसी वजह से पोर्टल पर अपना क्लेम दर्ज नहीं करा पाए हैं उनके लिए तीन महीने के लिए पोर्टल खोला जाना चाहिए ताकि हरियाणा का एक भी स्कूल भुगतान से वंचित न रहे शर्मा ने यह भी मांग की के 134 A समाप्त ही जाने बाद जो विद्यार्थी इस योजना के तहत दाखिल हो रखे हैं और अभी भी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं I

सरकार उनका या तो भुगतान करे या फैसला करे कि उनका भुगतान कौन करेगा उन्होंने कहा कि वार्तालाप बहुत सकारत्मक रही और निदेशक विवेक अग्रवाल ने जल्द भुगतान करवाने पोर्टल खुलवाने का आश्वासन दिया शिष्टमंडल में कुलभूषण शर्मा के साथ कुरुक्षेत्र के प्रधान राजीव चावला और विनोद शर्मा शामिल थे I

जगमोहन सिंह ने भारत के सबसे बड़े फाइनेंशियल एंपावरमेंट कार्यक्रम “कैश फ्लो समिट 2025” का किया एलान किया

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़, 13 मार्च – भारत के अग्रणी कैश फ्लो विशेषज्ञ, सीए जगमोहन सिंह ने ऐतिहासिक कैश फ्लो रेवोल्यूशन इंडिया टूर को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और आधिकारिक रूप से आगामी कैश फ्लो समिट 2025 की घोषणा कर दी है।

यह भारत का सबसे बड़ा फाइनेंशियल एंपावरमेंट कार्यक्रम होगा। यह इवेंट 22 मार्च 2025 को यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस समिट में 10,000 से अधिक कारोबारियों के भाग लेने की उम्मीद है, और इसका उद्देश्य वित्तीय साक्षरता और बिजनेस के लाभ को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।कैश फ्लो रेवोल्यूशन इंडिया टूर 21 दिनों तक चला और 10,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के दौरान 30+ प्रमुख व्यापारिक शहरों को इसने कवर किया। 15 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक जगमोहन सिंह ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों में कैश-रिच बिजनेस सेशंस आयोजित किए।

हजारों उद्यमियों, एमएसएमई और व्यापारिक नेताओं ने इन सेशंस में भाग लिया, जहाँ उन्होंने कैश फ्लो प्रबंधन, और लाभ को बढ़ाने के साथ साथ, फाइनेंशियल कंट्रोल टूल्स और बिजनेस बजटिंग के बारे में व्यावहारिक जानकारी हासिल की।

जगमोहन सिंह ने इस टूर को मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद व्यवसायों के लिए संगठित वित्तीय शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता केवल संख्याओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यवसाय की दिशा और भविष्य पर नियंत्रण प्राप्त करने की प्रक्रिया है।कैश फ्लो समिट 2025 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,”यह समिट भारतीय उद्यमियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी। उन्होंने व्यापार मालिकों के बीच वित्तीय शिक्षा की बढ़ती मांग पर जोर दिया और सभी से भविष्य में होनेवाली इस तरह की समिट में भाग लेने का आह्वान किया।

कैश फ्लो समिट 2025 का मकसद पूरे भारत के व्यवसायियों को एक मंच पर लाकर नई फाइनेंशियल रणनीतियों की खोज करना है। साथ ही नेटवर्क का विस्तार और वित्तीय प्रबंधन कौशल को बेहतर करने का अवसर भी है।

परिवार ने पड़ोसी और उसके साथियों पर लगाए प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप-मुख्यमंत्री पंजाब से लगाई न्याय की गुहार

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़, 13 मार्च 2025:- प्रिंस शर्मा, नरेश कुमारी और सोनिया शर्मा निवासी मंडी गोबिंदगढ़ ने प्रेस क्लब चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फतेहगढ़ साहिब निवासी दीपक मल्होत्रा ​​और आज़ाद कौशल पर उनके प्लॉट में किए निर्माण को तोड़ने और धमकाने का आरोप लगाते हुए कारवाई करने की अपील की है।

मामले संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित सोनिया शर्मा ने बताया कि उन्होंने घर बनाने के लिए मंडी गोबिंदगढ़ में एक प्लॉट खरीदा था और उस प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरु किया था। उन्होंने बताया कि उनके प्लॉट के सामने दीपक मल्होत्रा ​​नामक व्यक्ति रहता है, जो हमारे उपर प्लॉट बेचने के लिए दबाव बना रहा था। हमारे मना करने पर उसने प्लॉट में अवैध रूप से अपनी निर्माण सामग्री रखकर कब्जा करने का प्रयास किया।

उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उसने प्लॉट से अपनी सामग्री हटा ली। जब उन्होंने अपने प्लॉट में निर्माण कार्य शुरु किया, तो दीपक मल्होत्रा ​​ने अपने सहयोगी आज़ाद कौशल और 10-15 हथियारबंद लोगों के साथ मिलकर किए गए निर्माण को गिरा दिया और हमारे प्लॉट के सामने शराब पीते हुए हमें धमकाया। इस सारी घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी गई, जिसके बाद आज़ाद कौशल और सुखप्रीत सिंह के खिलाफ़ 16 फरवरी 2025 को एफआईआर नंबर 32 दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि सबूतों के बावजूद मुख्य आरोपी दीपक मल्होत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सोनिया शर्मा ने कहा कि 11 मार्च 2025 को जब मैं अपनी ननद की बेटी अनुष्का शर्मा (15) के साथ अपने प्लॉट पर थी, तो आरोपी दीपक मल्होत्रा ​​ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, धमकाया और नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि मेरी भतीजी अनुष्का शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई और इस समय खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती है।

हमने सभी कानूनी रास्ते आजमा लिए है, फिर भी हमारी सुरक्षा के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करने, मुख्य आरोपी दीपक मल्होत्रा, आजाद कौशल और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

नियमित जांच से किडनी की बीमारियों को रोका जा सकता है: डॉ. अमित शर्मा फोर्टिस मोहाली

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

मोहाली, 13 मार्च 2025: किडनी से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने विश्व किडनी दिवस के अवसर पर सहायक-(डायलिसिस मरीजों के सहायता समूह) के साथ विशेष सत्र आयोजित किया। इस दौरान फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अमित शर्मा ने किडनी रोगों की रोकथाम में समय पर पहचान और जांच के महत्व पर जोर दिया।हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाए जाने वाले विश्व किडनी दिवस की थीम इस वर्ष है— “क्या आपकी किडनी ठीक हैउन्होंने बताया कि जोखिम कारकों, शुरुआती लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज से क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के मामलों को कम किया जा सकता है।डॉ. शर्मा ने कहा कि सीकेडी दुनिया की लगभग 10 फीसदी आबादी को प्रभावित करता है, जिनमें से 80 प्रतिशत मामले निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देशों में पाए जाते हैं। अकेले भारत और चीन में इस बीमारी के 35 फीसदी मामले दर्ज किए जाते हैं।

सीकेडी के बढ़ते मामलों का मुख्य कारण बढ़ती उम्र, मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और वातावरणीय प्रदूषण और विषैले तत्वों का संपर्क है। इसलिए, नियमित और समय पर किडनी की जांच बहुत जरूरी है।वे लोग जिनमें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, मोटापा, परिवार में किडनी रोग का इतिहास, बार-बार किडनी स्टोन बनना, जन्मजात किडनी संबंधी समस्याएं, विषैले पदार्थों के संपर्क में आना, या कुछ संक्रमण (जैसे हेपेटाइटिस बी, सी, एचआईवी और पैरासाइट्स) हैं, उन्हें किडनी रोग होने का अधिक खतरा रहता है।

किडनी की सेहत के लिए अपनाएं ये 8 गोल्डन रूल्स अपनाए जैसे स्वस्थ आहार लें, पर्याप्त पानी पिएं, नियमित व्यायाम करें, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें, ब्लड शुगर की निगरानी करें, धूम्रपान से बचें, दर्द निवारक दवाओं का सीमित उपयोग करें, जोखिम वाले लोगों के लिए नियमित किडनी फंक्शन टेस्ट कराएं।डॉ. शर्मा ने बताया कि किडनी खराब होने पर लक्षण दिखने से पहले 80-90 प्रतिशत तक इसकी कार्यक्षमता खोई जा सकती है। इसलिए, नियमित यूरिन टेस्ट, ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेशन रेट टेस्ट, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच करना जरूरी है।

शुरुआती पहचान से बीमारी की प्रगति धीमी की जा सकती है, जटिलताओं और मृत्यु दर को कम किया जा सकता है, जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है और चिकित्सा खर्च भी कम होता है।फोर्टिस अस्पताल, मोहाली किडनी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता और शिक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पित है।

न्यू चंडीगढ़ मे पीयूष मिश्रा के शानदार लाइव शो

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़। न्यू चंडीगढ़ में संगीत और कविता के दीवानों के लिए यह शाम यादगार बन गई, जब मशहूर कलाकार पीयूष मिश्रा ने अपने बैंड बल्लीमारन के साथ वर्ल्ड स्ट्रीट, डाउनटाउन ओमैक्स में शानदार परफॉर्मेंस दी। यह इवेंट उनके ‘उड़न खटोला इंडिया टूर’ का हिस्सा था, जिसे उत्तर भारत के बड़े रियल एस्टेट ग्रुप ओमैक्स ने आयोजित किया था।

इस कार्यक्रम ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और बढ़ावा देने की ओमैक्स की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।अपने आभार प्रकट करते हुए पीयूष मिश्रा ने चंडीगढ़ के प्रति अपने लगाव को साझा किया और यहां के दर्शकों की कला और संगीत के प्रति गहरी रुचि की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि इस शहर से उन्हें हमेशा खास लगाव रहा है और वर्षों से मिले प्यार और समर्थन ने उनकी रचनात्मकता को और निखारा है।रात 7:30 बजे, जैसे ही मिश्रा ने अपने गाने शुरू किए, पूरा माहौल संगीत में डूब गया। “आरंभ है प्रचंड”, “हुस्ना”, और “गाड़ी बुला रही है” जैसे गानों ने लोगों की भावनाओं को छू लिया।

रागी जत्थों ने किया गुरबाणी कीर्तन

0

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़ । नगर निगम पब्लिक हेल्थ सब-डिवीजन नंबर: 1. जलघर सेक्टर 39, चंडीगढ़ के कर्मचारियों द्वारा समाज की सुख शांति और वाहेगुरु सच्चे पातशाह के प्रति शुकराना हेतु श्री सुखमनी साहिब का पाठ आयोजित किया गया। नगर निगम जल आपूर्ति कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से हर साल की तरह इस वर्ष भी 29वें सालाना गुरमति समागम के तहत श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें रागी सिंहों द्वारा शुद्ध गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं को गुरु चरणों से जोड़ा गया।

इस अवसर पर वाटर वर्क्स सेक्टर 39 के एसडीओ निर्मल सिंह, जेई सुखविंदर सिंह, समूह वाटर सप्लाई कर्मचारी के प्रधान दर्शन सिंगज और सेवादार प्रभजीत सिंह सहित डीएमसी गुरुद्वारा श्री दशमेश सिंह सभा के प्रधान हरजिन्दर सिंह प्रिंस भी मौजूद रहे।सवेरे 10 से 11:30 बजे तक श्री सुखमनी साहिब के पाठ रखे गए। उसके बाद श्री अंब साहिब, फेस-8, मोहाली से भाई अरविन्दर सिंह द्वारा गुरबानी कीर्तन का प्रसार किया गया। भाई अरविन्दर सिंह के रागी जत्थे ने समागम में बाबा की हजूरी में पहुंची संगतो को कीर्तन श्रवण से निहाल किया। कीर्तन दरबान उपरांत संगतों में गुरु का लंगर बांटा गया।