सिटीन्यूज़ नॉउ
बर्मिंघम / भारत ने 58 सालों में पहली बार बर्मिंघम मे जीत हासिल की । भारत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। 608 रनों के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 68.1 ओवरों में 271 रनों पर सिमटी ।
तेज गेंदबाज आकाशीप ने दोनों पारियो में 10 विकेट झटके। कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 दोहरा शतक और दूसरी पारी मैं 161 शानदार शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 608 रनों के असंभव लक्ष्य खड़ा किया । इसके अलावा ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल ने भी अहम भूमिका निभाई । शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोहित किया गया ।