सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़ :- सदगुरु कबीर महासभा चण्डीगढ़ के सानिध्य मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला शस्क्तिकर्ण व गौरव स्वाभिमान को दर्शाता, एक महिला कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए महासभा की चेयरपर्सन व पूर्व डिप्टी मेयर श्रीमती फर्मिला ने बताया कि यह कवि सम्मेलन रविवार 16 मार्च, 2025 को सेक्टर 10 के आर्ट म्यूज़ियम के सभागार में दोपहर 1:00 बजे से आरम्भ होगा। जिसमें मुख्यातिथि चंडीगढ़ की मेयर श्रीमती हरप्रीत कौर बबला होंगी तथा कुमारी शिप्रा बंसल, चैयरपर्सन चंडीगढ़ कमीशन फ़ॉर चाइल्ड राइट्स गेस्ट ऑफ ओनर रहेंगी, जबकि श्रीमती शीला फूल सिंह पूर्व डिप्टी मेयर की गरिमामयी उपस्तिथि रहेगी।
प्रधान सुरजीत फ़ौजी ने बताया कि सदगुरु कबीर महासभा समय समय पर सामाजिक विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती आई है उसी कड़ी में महिलाओं के गौरव, स्वाभिमान व सशक्तिकरण विषयों पर प्रेणादायक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में जाने माने साहित्यकार कवि शायर दीपक शर्मा, तथा अन्य प्रसिद्ध कवि विजय कपूर, दीपक चनारथल, मीत रंगरेज़ व प्रसिद्ध कवियत्री बबिता कपूर, अन्नू रानी,ममता कालरा, गुरनीत कौर आदि अपनी प्रेणादायक प्रस्तुति देंगी।