Wednesday, August 6, 2025
HomeHealth & Fitnessअंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर एआईईएसईसी चंडीगढ़ ने मैराथन का आयोजन किया- सूखना...

अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर एआईईएसईसी चंडीगढ़ ने मैराथन का आयोजन किया- सूखना झील पर 350 से भी ज्यादा लोगों ने ग्लोबल गोल्स रन मैराथन में दोड़

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़, 06 अप्रैल 2025 : एआईईएसईसी चंडीगढ़ ने अपने टाइटल पार्टनर्स ग्लोबल गोल्स रन और बेटर एग्स के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सुखना झील पर 7 किलोमीटर की शानदार मैराथन और व्हीलचेयर स्पेशल डिसेबिलिटी मैराथन का आयोजन किया गया। ग्लोबल गोल्स रन मैराथन का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम में कई स्थानीय निवासियों, छात्रों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर सूखना झील पर 350 से भी ज्यादा लोगों ने ग्लोबल गोल्स रन मैराथन में दोड़ लगाकर स्वास्थ्य संबंधी संदेश दिया। ग्लोबल गोल्स रन मैराथन में 7 किलोमीटर दौड़ में हिमांशु पहले स्थान, राजकुमार दूसरे स्थान और सुजीत तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 7 किलोमीटर व्हीलचेयर स्पेशल डिसेबिलिटी मैराथन में कुमारसन पहले स्थान, रवि कुमार दूसरे स्थान, राजन ढाकल तीसरे स्थान पर रहे और व्हीलचेयर 3.5 किलोमीटर स्पेशल डिसेबिलिटी मैराथन में मदन गोयल पहले स्थान पर और विद्या कुमारी दूसरे स्थान पर रहे। वहीं 7 किलोमीटर वॉक में राघव पहले स्थान, आरुष दूसरे स्थान और कृष तीसरे स्थान पर रहे। ग्लोबल गोल्स रन मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, और पहले तीन विजेताओं को केश प्राइज और विशेष पुरस्कार भी दिए गए। ग्लोबल गोल्स रन मैराथन समाप्ति के पश्चात्‌ सांझी वार्तालाप में एआईईएसईसी चंडीगढ़ के विजय सौम्यीनी, चान्सी, मयंक और कृष्ण बाजवा ने बताया कि, “हमारा लक्ष्य केवल दौड़ना नहीं है, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना भी है।

इस मैराथन की सफलता से यह स्पष्ट होता है कि जब लोग एकजुट होते हैं, तो वे स्वस्थ और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। एआईईएसईसी चंडीगढ़ का यह प्रयास निश्चित रूप से भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी बल्कि समुदाय के लोगों को एक साथ लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments