Thursday, April 24, 2025
HomeNewsअंशु लॉटरी ने लगातार दूसरे बम्पर में फिर बनाया एक और लखपति

अंशु लॉटरी ने लगातार दूसरे बम्पर में फिर बनाया एक और लखपति

सिटीन्यूज़ नॉउ

ज़ीरकपुर। हर किसी की तमन्ना होती है कि उसकी बड़ी सी लॉटरी लग जाए और उसके सारे अरमान पूरे हो जाएं। बहुत सारे लोग लॉटरी जीतने का सपना देखते हैं और लॉटरी प्रेमियों केसपनों को साकार करने के लिए पिछले पांच दशकों से ज़ीरकपुर स्थित अंशु लॉटरी एजेंसी का नाम लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है चूंकि एक बार फिर से अंशु लॉटरी एजेंसी से लगातार दूसरे बम्पर में लाखों का इनाम निकला है।

बता दें कि अंशु लॉटरी एजेंसी लोगों के विश्वास पर अक्सर खरी उतरी है और कई आम लोगों को लखपति व करोड़पति बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। एक बार फिर से लगातार दूसरे बम्पर में एक व्यक्ति को लखपति बना उसका सपना साकार किया है। उल्लेखनीय है कि गत 19 अप्रैल को पंजाब राज्य के डियर बैसाखी बम्पर 2025 का ड्रा निकाला गया जिसमें ज़ीरकपुर के स्टॉकिस्ट अंशु लॉटरी द्वारा बेची गयी टिकटों में 20 लाख का ईनाम लगा है।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए अंशु लॉटरी के विजय तनेजा व सुनील तनेजा ने बताया कि पंजाब राज्य डियर बैसाखी बम्पर 2025 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें उनके द्वारा बेची गयी टिकट नंबर ए739796 पर 20 लाख रूपए का इनाम निकला है।

विजय तनेजा ने बताया कि यह ईनामी टिकट उन्ही के ज़ीरकपुर सेलर नवीन सेठी द्वारा बेची गयी है। आगे उन्होने बताया कि एक बार फिर से मोहाली जिले में डियर बैसाखी बम्पर 2025 की सर्वाधिक सेल अंशु लॉटरी एजेंसी द्वारा ही की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments