Tuesday, July 22, 2025
HomeSportअटवाल स्पोर्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीकेबी समर टी10 कप पर...

अटवाल स्पोर्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीकेबी समर टी10 कप पर किया कब्जा

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली / अटवाल स्पोर्ट्स ने द नॉलेज बस ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 125, मोहाली में आयोजित टीकेबी समर टी10 कप टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। चार टीमों के इस प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में रायन स्कूल 49, अजीत करम सिंह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल(एक्सिप्स) 123, द नॉलेज बस ग्लोबल क्लब और अटवाल स्पोर्ट्स ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबला अटवाल स्पोर्ट्स और द नॉलेज बस ग्लोबल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें द नॉलेज बस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। हालांकि, उनकी पूरी टीम अटवाल स्पोर्ट्स के कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने महज़ 30 रन पर ढेर हो गई। अटवाल स्पोर्ट्स के गेंदबाज़ हार्दिक ने 2 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट झटके और फाइनल का मैन ऑफ द मैच बने। उनके साथ अक्षित शर्मा ने 2 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट और सक्षम ने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट लिया।

जवाब में, अटवाल स्पोर्ट्स ने 31 रन बनाकर मात्र 2 विकेट खोकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। हार्दिक (14 नाबाद) और करुणेश (9 नाबाद) ने टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेंट के अन्य मैचों में अटवाल स्पोर्ट्स ने एक्सिप्स 123 को 2 विकेट से और रायन स्कूल को 8 विकेट से हराया, जबकि ग्रुप स्टेज में उन्हें नॉलेज बस ग्लोबल क्लब से 5 रन से हार मिली थी।

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर द नॉलेज बस ग्लोबल क्लब के अर्मनप्रीत को 166 रनों के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़’, और अटवाल स्पोर्ट्स के हार्दिक को 10 विकेट लेने पर ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़’ घोषित किया गया।

इस अवसर पर अटवाल स्पोर्ट्स के चेयरमैन श्री गुरिंदर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवाओं को मंच मिलता है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और खेल के प्रति समर्पण भी बढ़ता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।यह टूर्नामेंट खेल प्रतिभा को मंच देने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments