सिटीन्यूज़ नॉउ
अमृतसर/पंजाब। अमृतसर जिला प्रशासन ने एयरकेयर सेंटर के फेलोज़ को डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई वाली आधिकारिक फार्म फायर टास्क फोर्स में शामिल कर लिया है। यह फेलोज़ इस बार की फसल कटाई के मौसम में किसानों के साथ मैदान में उतरकर अहम भूमिका निभाएंगे।
वे किसानों को पराली प्रबंधन की मशीनरी तक पहुंच और उसके सही उपयोग में मदद करेंगे और किसानों, मशीनरी प्रदाताओं व प्रशासन के बीच तालमेल को आसान बनाएंगे। साथ ही, वे आगजनी की घटनाओं की मॉनिटरिंग में भी सहयोग करेंगे, ताकि किसानों को समय पर मदद मिल सके।
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी (आईएएस) ने इस मुद्दे को व्यापक दृष्टिकोण से रखते हुए कहा की फार्म फायर सिर्फ कृषि का मसला नहीं बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता है। एयरकेयर सेंटर फेलोज़ के शामिल होने से हमारी टास्क फोर्स और मजबूत होगी और किसान समय पर और टिकाऊ समाधान पा सकेंगे।
यह पहल पंजाब की क्लाइमेट एक्शन जर्नी में एक अहम कदम है, जहाँ शोध, किसान भागीदारी और प्रशासनिक नेतृत्व एक साथ आ रहे हैं। अगर यह मॉडल सफल रहता है तो अमृतसर का यह प्रयोग अन्य जिलों के लिए एक ब्लूप्रिंट बन सकता है।