Sunday, August 3, 2025
HomeTechnologyअल्काटेल का पहला पेटेंटेड एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक निहित नया वी3 स्मार्टफोन सीरीज़...

अल्काटेल का पहला पेटेंटेड एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक निहित नया वी3 स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। बुधवार को फ्रांस ब्रांड अल्काटेल ने बहुप्रतीक्षित वी3 सीरीज़ का श्रीगणेश किया। ज्ञात रहे कि वी3 अल्ट्रा, वी3 प्रो और वी3 क्लासिक को खास तौर पर देश के युवाओं के लिए बनाया गया है। पहली बार एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक के साथ आए स्मार्टफोन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि है।

अल्काटेल की एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक स्मार्टफोन स्क्रीन में 4-इन-1 डिस्प्ले मोड दिया गया है जो बेहतरीन कलर, कागज जैसी पढऩे की सुविधा और सभी तरह की रोशनी में आंखों की सुरक्षा देता है। इसका डिस्प्ले रेगुलर मोड, इंक पेपर मोड, कलर पेपर मोड और मैक्स इंक मोड में बदल सकता है और यूजर को एक बढय़िा और कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस देगा। वी3 अल्ट्रा में 6.8 इंच का एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले है जिसमें लाइट के हिसाब से अपने आप ब्राइटनेस और कलर एडजस्ट हो जाते हैं।

फोटोग्राफी में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा के अलावा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है जिसमें इन-बिल्ट फिल्टर्स दिए गए हैं ताकि हर फोटो बेहतरीन आए। वी3 अल्ट्रा में होराइजन लॉक टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे वीडियो शूटिंग करते वक्त भी स्टेबिलिटी बनी रहती है।

वी3 अल्ट्रा तीन रंगों-हाइपर ब्लू, शैम्पेन गोल्ड और ओशन ग्रे में उपलब्ध होगा।वी3 प्रो खास उन लोगों के लिए है जो मल्टीटास्किंग पसंद करते हैं। इसमें एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले, 4-इन-1 डिस्प्ले मोड, 18जीबी तक रैम (जिसमें 10जीबी एक्सपैंडेबल है), और 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 26 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम देती है। इसमें 2टीबी तक का एक्सपैंडेबल स्टोरेज भी है। ङ्क3 प्रो दो रंगों माचा ग्रीन और मेटालिक ग्रे में मिलेगा। वी3 क्लासिक पहला स्मार्टफोन है जो एनएक्सटीपेपर तकनीक के साथ मूवी और कंटेंट देखने के लिए एकदम सही है। एनएफसी फीचर से यूजर्स पीओएस काउंटर्स पर आसानी से वायरलेस पेमेंट कर सकते हैं।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए अतुल विवेक, चीफ बिजनेस ऑफिसर, नेक्स्टसेल इंडिया ने कहा कि अल्काटेल पेटेंटेड एनएक्सटीपेपर डिस्प्ले तकनीक से स्मार्टफोन यूज करने का तरीका बदल देगा, चाहे पढऩा हो, बनाना हो या फिर यादगार पल कैप्चर करना।

अंश राठी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कहा कि नेक्स्टसेल इंडिया देश में ‘मेक इन इंडिया’ विजन के साथ काम कर रहा है। ये इन्वेस्टमेंट हमारी लॉन्ग-टर्म प्लानिंग का हिस्सा है ताकि यूजर्स को बेहतरीन क्वालिटी और सुलभ टेक्नोलॉजी मिल सके। अल्काटेल वी3 सीरीज़ की बिक्री आगामी 2 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। वी3 अल्ट्रा मात्र 17,999/-, वी3 प्रो 15,999/- और वी3 क्लासिक 11,999/-मे उपलब्ध होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments