Wednesday, January 28, 2026
HomeBusinessअल्काटेल ने हरियाणा मे एस एम मोबाइल हब के साथ पार्टनरशिप की

अल्काटेल ने हरियाणा मे एस एम मोबाइल हब के साथ पार्टनरशिप की

सिटीन्यूज़ नॉउ

रोहतक: भरोसेमंद और सभी के लिए सुलभ मोबाइल इनोवेशन के लिए पहचाने जाने वाला ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड अल्काटेल ने हरियाणा के प्रमुख मोबिलिटी डिस्ट्रीब्यूटर एस एम मोबाइल हब के साथ रणनीतिक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की घोषणा की है। यह सहयोग भारत में अल्काटेल के ऑफलाइन विस्तार की दिशा में एक और अहम कदम है। तेजी से शहरीकरण, स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच, मजबूत उपभोक्ता मांग और मल्टी सिटी रिटेल इकोसिस्टम के कारण हरियाणा को कंपनी ने एक प्रमुख ग्रोथ मार्केट के रूप में चिन्हित किया है।

इस पार्टनरशिप के जरिए अल्काटेल राज्यभर में अपने फिजिकल रिटेल नेटवर्क को मजबूत करने और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की लास्ट माइल पहुंच बेहतर करने पर फोकस करेगा। गुजरात और असम में सफल ऑफलाइन विस्तार के बाद, एस एम मोबाइल हब के साथ यह पार्टनरशिप भारत में हमारा तीसरा बड़ा ऑफलाइन विस्तार है।

अल्काटेल ब्रांड पर भरोसा जताने और समर्थन देने के लिए हम एस एम मोबाइल हब टीम के आभारी हैं। यह सहयोग हमें अपने रिटेल नेटवर्क को गहराई देने, सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने और राज्यभर के ग्राहकों को एक समान और बेहतर इन स्टोर अनुभव देने में मदद करेगा।

इस विस्तार के साथ अल्काटेल ने भारत में अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर मजबूत किया है, जहां ग्लोबल ब्रांड की ताकत को लोकल पार्टनरशिप के साथ जोड़ा जा रहा है। एक्सेसिबिलिटी, सर्विस एक्सीलेंस और रिटेल आधारित ग्रोथ को प्राथमिकता देते हुए अल्काटेल और एनएक्सटीसेल इंडिया देशभर के उपभोक्ताओं के लिए एक मजबूत और भविष्य तैयार ऑफलाइन इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments