सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। पहले से ही तेरह शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी कंपनी फास्टेस्ट इंडियन मोटरसाइकिल बनाने वाली अल्ट्रावायलेट कंपनी ने मंगलवार को सिटी ब्यूटीफुल मे अल्ट्रावायलेट की आधुनिक तकनीक और दमदार प्रदर्शन वाली दोपहिया गाडिय़ों को लाँच किया।
अल्ट्रावायलेट इसी साल चंडीगढ़ में अपना एक शानदार एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है। सेल, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की संपूर्ण सुविधाएं देने वाला यह 3एस एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को गाड़ी खरीदने से लेकर रखरखाव तक, सभी तरह की सेवाएं देगा।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए अल्ट्रावायलेट के सीईओ और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि चंडीगढ़ एक ऐसा शहर है जो तेजी से आर्थिक, आईटी और टेक्नोलॉजी हब के रूप में उभर रहा है, में अपना व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पेश करके गर्वान्वित हैं।
उन्होने बताया कि एफ77 मैच2 और एफ 77 सुपरस्ट्रीट केवल 2.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती हैं। ये मोटरसाइकिलें 10.3 किलोवाट—घंटा बैटरी पैक से लैस हैं और 30 किलोवाट (40.2 हॉर्सपावर) की अधिकतम पावर देती है। इनमें 100 एनएम का दमदार पीक टॉर्क मिलता है। यह मात्र 2.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ती है और 155 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी दमदार आइडीसी रेंज 323 किलोमीटर है।
ज्ञात रहे कि एफ77 मैच2 और एफ 77 सुपरस्ट्रीट की एक्स-शोरूम कीमत 2,99,000 रुपए है। इन बाइक्स की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट 222.ह्वद्यह्लह्म्ड्ड1द्बशद्यद्गह्लह्लद्ग.ष्शद्व.पर शुरू हो चुकी है।इसके अलावा कंपनी ने आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘टेस्सेरैक्ट’ और एक अलौकिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ‘शॉकवेव’ नामक दो नए उत्पाद भी पेश किए हैं। जिनकी कीमत क्रमश 1,45,000 और 1,75,000 रखी गई है।
‘टेस्सेरैक्ट’ में अपने सेगमेंट में पहली बार रडार और डैशकैम एक साथ लगे हैं, जो ओमनीसेंस मिरर के साथ मिलकर ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन, लेन बदलने में मदद, ओवरटेक करने में सहायता और टक्कर की चेतावनी जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर हैं। ‘शॉकवेव’ एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो उन राइडर के लिए बनाई गई है जो राइडिंग के खोए हुए आनंद को फिर से पाना चाहते हैं।आगामी वित्त वर्ष 2026 तक, कंपनी भारत के 50 शहरों के साथ-साथ यूके, जर्मनी, स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस जैसे े वैश्विक बाजारों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।