सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रीमियर लीग में सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गई है। पहले सेमीफाइनल में अल्ट्रूइस्टियन का मुकाबला कैपिटल स्ट्राइकर्स से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में चंडीगढ़ किंग्स और पंचकुला बैशर्स आमने-सामने होंगे। यह दोनों मुकाबले शुक्रवार को सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजन में खेले जाएंगे।
गुरुवार को अल्ट्रूइस्टियन ने तालानोआ टाइगर्स को 18 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्ट्रूइस्टियन ने 155/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संचित साहू ने 53 गेंदों पर 58 रन बनाए, जबकि नाबाद हर्षित सिंह (23 रन, 11 गेंद) और प्रीत यादव (23 रन, 14 गेंद) ने ताबड़तोड़ पारी खेली। टाइगर्स की ओर से गौरव गंभीरा (3/27) और हार्दिक चौधरी (2/21) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए तालानोआ ने अच्छी शुरुआत की। नेहल पाजनी ने 53 रन और जशन बेनीवाल ने 27 गेंदों पर 37 रन बनाए, लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और पूरी टीम 19.4 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। अल्ट्रूइस्टियन के गेंदबाज राहुल सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं आर्यन दुग्गल (3/31) और निखिल शर्मा (2/37) ने भी अहम योगदान दिया।
इससे पहले, कैपिटल स्ट्राइकर्स ने पंचकूला बैशर्स पर नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैशर्स को अनुशासित गेंदबाजी के सामने संघर्ष करना पड़ा और 18.2 ओवर में मात्र 84 रन पर ढेर हो गई। अंकित कौशिक (20) और देवांग कौशिक (20) टॉप स्कोरर रहे। पारी का मुख्य आकर्षण अमृत लुबाना (5/13) का शानदार स्पेल रहा, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए, स्ट्राइकर्स की पारी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज अर्जुन आज़ाद ने की, जिन्होंने 51 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली। निपुण शारदा के नाबाद 16 रनों की बदौलत कैपिटल स्ट्राइकर्स ने 15 ओवर में 85/1 का स्कोर बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
पूर्व टेस्ट खिलाड़ी कपिल देव ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन की उपस्थिति में खिलाड़ियों को सम्मानित किया।उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों के विषय पर कहा की सरकार अपना काम कर रही है; खिलाड़ियों को अपना काम करना चाहिए – पूरे समर्पण के साथ खेलना चाहिए। टीम में विश्वास व्यक्त करते हुए, उन्होंने आश्वासन दिया कि टीम संतुलित है और कप जीतने में सक्षम है।
इस अवसर पर यूटीसीए सचिव देवेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए आलोक कृष्ण, लीग के अध्यक्ष हरि सिंह खुराना सहित अन्य पदाधिकारी और फ्रैंचाइज़ी मालिक भी उपस्थित थे।
शाम को यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने चंडीगढ़ के रानी लक्ष्मी बाई महिला भवन में कपिल देव के साथ एक मोटिवेशनल लैक्चर का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।