सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। देश के अग्रणी प्रीमियम एस्थेटिक ब्रांड आइजैक लक्स ने मोहाली सेक्टर-80 में अपने 15वें क्लिनिक का श्रीगणेश किया। इस क्लिनिक का शुभारंभ ब्रांड की संस्थापक और प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता ने किया जो पंजाब से संबंध रखती है।
बता दें कि यह अत्याधुनिक क्लिनिक आधुनिक एस्थेटिक टेक्नोलॉजी से लैस है। यहां 12 अनुभवी और प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स की टीम स्किन, हेयर, एंटी-एजिंग और वेलनेस से जुड़े सुरक्षित, वैज्ञानिक और प्रभावी ट्रीटमेंट प्रदान कर रही है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता ने बताया कि आइजैक लक्स की सबसे बड़ी पहचान उसके सभी क्लिनिक में समान गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड बनाए रखना है। हर सेंटर पर मेडिकल प्रोटोकॉल, टेक्नोलॉजी, ट्रेनिंग और पेशेंट एक्सपीरियंस को एक जैसा रखा जाता है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मोहाली को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां युवा आबादी तेजी से बढ़ रही है और लोग सुरक्षित व वैज्ञानिक एस्थेटिक ट्रीटमेंट को लेकर जागरूक हैं। इस क्लिनिक में आर्टिका नॉन-इनवेसिव बॉडी कंटूरिंग और क्लारा लेजर प्लेटफॉर्म जैसी उन्नत तकनीकें उपलब्ध हैं, जो भारतीय और डार्क स्किन टोन के लिए सुरक्षित मानी जाती हैं।
इस अवसर पर आइजैक लक्स की सीईओ झरना धर ने कहा कि 15 क्लिनिक का सफर मरीजों के विश्वास और ब्रांड की विश्वसनीयता का प्रमाण है।

