Wednesday, January 28, 2026
HomeEducationआकाश एजुकेशनल ने भारतीय सेना के साथ एमओयू साइन किया

आकाश एजुकेशनल ने भारतीय सेना के साथ एमओयू साइन किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: आकाश एजुकेशनल ने भारतीय सेना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य सेना के कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण को समर्थन देना है। इसमें वर्तमान में सेवा दे रहे सदस्य, सेवानिवृत्त सैनिक, गैलेंट्री पुरस्कार विजेता, दिव्यांग कर्मी तथा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवार शामिल हैं।

इस एमओयू के तहत, आकाश एजुकेशनल देशभर में स्थित अपने सभी केंद्रों और शाखाओं में प्रवेश लेने वाले भारतीय सेना के विद्यार्थियों को विशेष लाभ प्रदान करेगा। यह समझौता भारतीय सेना के कर्नल, सेरेमोनियल एंड वेलफेयर 3&4 और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ( एईएसएल ) के डॉ. यश पाल, चीफ एकेडमिक एंड बिजनेस हेड, दिल्ली-एनसीआर द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।

एमओयू के तहत, सिर्फ़ रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी, ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कर्मियों के बच्चों के लिए बाकी सभी फीस में 100% छूट है। 20% से ज़्यादा विकलांगता वाले कर्मियों और वीरता पुरस्कार पाने वालों के बच्चों के लिए 100% ट्यूशन फीस माफ़ है। सेवारत और रिटायर्ड कर्मियों के बच्चों के लिए 20% ट्यूशन फीस में छूट है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ चंद्र शेखर गरिसा रेड्डी ने कहा की स्कॉलरशिप, मेंटरिंग और काउंसलिंग के माध्यम से हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे वीरों के बच्चे अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सकें और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व स्थापित करें। इस ऍम ओ यू की अवधि के दौरान, एईएसएल भारतीय सेना के कर्मियों के बच्चों को व्यापक मेंटरिंग और काउंसलिंग सहायता भी प्रदान करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments