सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़ :- शुक्रवार को जेईई परीक्षा की तैयारी में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने “आकाश इन्विक्टस” का श्रीगणेश किया है। जेईई की तैयारी के लिए अनूठा और अग्रणी एडवांस्ड प्रोग्राम देश के शीर्ष जेईई शिक्षक 25 शहरों में 500+ अनुभवी फैकल्टी सदस्य ने छात्रों को आईआईटी में दाखिला पाने के उनके सपने को हकीकत में बदलने के लिए कमर कस ली है।बता दें कि “आकाश इन्विक्टस” अत्याधुनिक पाठ्यक्रम है जिसे उन छात्रों के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है, जो टॉप आईआईटी रैंक हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। “आकाश इन्विक्टस” में छोटे बैच होंगे, जिससे छात्रों को अधिक व्यक्तिगत ध्यान मिल सकेगा और उनकी हर जरूरत को सही तरीके से पूरा किया जा सकेगा।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के एम.डी और सी.ई.ओ दीपक मेहरोत्रा ने कहा कि “आकाश इन्विक्टस” केवल एक कोचिंग प्रोग्राम नहीं है; यह उन छात्रों के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा है, जो शीर्ष आईआईटी रैंक हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं। अध्ययन सामग्री को पूरी तरह से नए तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें संपूर्ण पाठ्यक्रम शामिल है और इसे उद्योग के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों ने विकसित किया है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले शुरू हुए इस कार्यक्रम मे 2500 से ज्यादा टॉप छात्र रजिस्टे्रशन करवा चुके है।
“आकाश इन्विक्टस” में एंट्री बहुत ही सलेक्टिव रहेगी। एक स्पेशल एंट्रेंस एग्जाम के जरिये केवल सबसे टैलेंटेड और कमिटेड माइंड्स ही इस प्रोग्राम में शामिल हो सकेगें। 11वीं में ज्वाइन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए दो साल, 10वीं में ज्वाइन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए तीन साल का प्रोग्राम डिज़ाइन किया गया है। “आकाश इन्विक्टस” दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, जयपुर, कोटा, पटना, रांची, बोकारो, कोलकाता, दुर्गापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, पुणे, नागपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु मे उपलब्ध रहेगा।