कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों के लिए 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप (₹250 करोड़ तक) और ₹2.5 करोड़ के कैश अवॉर्ड की घोषणा
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। शुक्रवार को कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को चुनौतियों से लडऩे और असली प्रॉब्लम सॉल्वर बनाने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाने हेतू आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने बहुप्रतीक्षित इवेंट प्रमुख इनिशिएटिव एंथे 2025 (आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्ज़ाम) का श्रीगणेश किया ।
ज्ञात रहे कि एंथे 2025 में स्टूडेंट्स को ₹250 करोड़ तक की स्कॉलरशिप दी जा रही है, जो क्लासरूम, आकाश डिजिटल और इन्विक्टस कोर्सेस पर ही लागू होगी। इसके अलावा ₹2.5 करोड़ तक के कैश अवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे। कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की बेस्ट कोचिंग आक़ाश के एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा दी जाएगी। आकाश इन्विक्टस ऐस टेस्ट भी लॉन्च कर रहा जो कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए आकाश इन्विक्टस जेईई एडवांस्ड प्रिपरेशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए है।
यह एक नेशनल-लेवल एलिजिबिलिटी-कम-स्कॉलरशिप टेस्ट है, जोआगामी 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगा। तीन घंटे की यह परीक्षा (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध होगी, जिसकी एप्लिकेशन फीस ₹300 है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप और शानदार कैश प्राइज दिए जाएंगे। आकाश इन्विक्टस प्रोग्राम दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, देहरादून, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, रोहतक, हैदराबाद, नमक्कल, कोयंबटूर, भुवनेश्वर, रांची, त्रिची, विशाखापट्टनम, मुंबई, कोलकाता, दुर्गापुर और पटना के इन्विक्टस सेंटर्स पर उपलब्ध रहेगें।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए आकाश के सीईओ और एमडी दीपक मेहरोत्रा ने बताया कि एंथे के जरिए आकाश ने गत डेढ़ दशक में मेधावी छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान किया है। एंथे 2025 छात्रों को सही संसाधन, सहयोग और मोटिवेशन देगा ताकि वे आगे बढ़ें और चमकें। उन्होंने आगे बताया कि इसी साल से इन्विक्टस ऐस टेस्ट भी लॉन्च किया जा रहा जो स्कॉलरशिप और आकाश इन्विक्टस कोर्स में एडमिशन के लिए होगा।
यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी, जिससे देशभर के छात्रों को फ्लेक्सिबिलिटी और पहुंच मिल सके। ऑनलाइन परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक होगी, जिसमें छात्र अपनी सुविधा से एक घंटे का स्लॉट चुन सकते हैं। ऑफलाइन एग्ज़ाम 5 और 12 अक्टूबर 2025 को देशभर के 415 से ज़्यादा आकाश सेंटर्स पर होगा, जो 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।
एग्ज़ाम फीस ₹300 है (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए)। शुरुआती आवेदन करने वालों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।