सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। नीट यूजी के 2025 सत्र मे पैटर्न और फॉर्मेट में बड़े बदलाव के बावजूद इस बार भी आकाश के छात्रों का परचम लहराया। संस्थान की फोकस्ड प्रॉब्लम-सॉल्विंग अप्रोच बदौलत ही छात्र प्रॉब्लम सॉल्वर बनने में सक्षम हुए। शनिवार को आकाश इंस्टिट्यूट ने उन को जिन्होंने नीट यूजी और जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप रैंक प्राप्त करने वाने छात्रों को सम्मानित किया।नीट यूजी में टॉप 10 में आकाश के 5 छात्रों ने एआईआर 2, 3, 5, 9 और 10 हासिल किया। टॉप 100 में 35 आकाशियनों ने रैंक हासिल की है और 11 अन्य छात्र विभिन्न राज्यों के टॉपर्स बने है।
सिटीन्यूज़ नॉउ को जानकारी देते हुए आकाश के एमडी-सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने कहा कि आकाश छात्रों को बदलती परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना सिखाया जाता है। इसी वजह से इस साल भी इतने शानदार रैंकर्स आकाश के साथ हैं।
चंडीगढ़ से नीट में 15 छात्रों मे अधिराज सिंह पनाग (एआईआर 103) आरव गोयल (एआईआर 169)सोनाली (एआईआर 255), दीपेश मलिक (एआईआर 313), आरजू अहलूवालिया (एआईआर 371), पारस यादव (एआईआर 381), कृतिकेय गोयल (एआईआर 412), युवराज घई (एआईआर 435), दमनप्रीत सिंह (एआईआर 450), गरिमा गौरी (एआईआर 491), पौषिका उप्पल (एआईआर 618), मनन (एआईआर 636), हज़ीम जाविद किर्मानी (एआईआर 663), हिमांशी (एआईआर 729), हर्षित सैनी (एआईआर 829), और गोपेश शर्मा (एआईआर 872) ने ऑल इंडिया टॉप स्कोर्स हासिल किया।जेईई एडवांस्ड में नॉर्थ रीजन से केशव बंसल (एआईआर 382), जपनीत सिंह (एआईआर 878), सफदर हयात खान (एआईआर 908) और अभिसार (एआईआर 1066) छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
रीजनल डायरेक्टर डॉ. सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि हमारे छात्रों की सफलता मजबूत अकादमिक फाउंडेशन, पर्सनलाइज्ड मेंटरशिप और फ्यूचर-रेडी अप्रोच का प्रमाण हैं। इस मौके पर टॉपर्स ने नीट जैसी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी को लेकर अपनी रणनीति, टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस हैंडलिंग टिप्स भी साझा किए।