पौधारोपण अभियान छात्र नेता विक्की को होगी भावभीनी श्रद्धांजलि-अजयपाल मिड्डूखेड़ा
सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली। स्टूडेंट लीडर स्वर्गीय विक्की मिड्डूखेड़ा के जन्मदिन के मौके पर आगामी 26 जुलाई को विक्की मिड्डूखेड़ा फाउंडेशन उत्तर भारत में पर्यावरणीय स्थिरता हेतू पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेगी।बड़े भाई अजयपाल मिड्डूखेड़ा ने इस मौके पर ‘गो ग्रीन 2025’ नामक इस पहल की घोषणा की।
ज्ञात रहे कि पीयू मे एसओआई सफल पार्टी विक्की के दम पर ही बन पाई। विक्की मिड्डूखेड़ा बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए।फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अजयपाल मिड्डूखेड़ा ने कहा कि ‘गो ग्रीन 2025’ के माध्यम से समाज की भलाई के लिए विक्की की सोच और कार्यों को आगे बढ़ाना जारी रखा जाएगा।
यह अभियान एक ग्रीन और हेल्दी मोहाली की दिशा में एक सार्थक कदम होगा। विक्की मिड्डूखेड़ा फाउंडेशन की स्थापना उनके भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की स्मृति में की गई है । पिछले साल भी उनके जन्मदिन पर एक पौधारोपण अभियान शुरू किया था, जिसके तहत हमने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू के कई क्षेत्रों में 15 हज़ार से ज़्यादा पौधे लगाए गए।
इस साल पंजाब और अन्य सभी राज्यों में लगभग 50,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। निकट भविष्य में 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे।उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन के पास लक्षित क्षेत्रों में लगभग 20,000 समर्पित वालंटियर हैं, जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वनीकरण के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
फाउंडेशन एरोसिटी क्षेत्र (एयरपोर्ट रोड) में जागरूकता यात्राएं आयोजित करेगा ताकि लोगों को जलवायु परिवर्तन से लडऩे के लिए ग्रीन कवर के महत्व का एहसास कराया जा सके। चपरचिड़ी मेेंं वनरोपण अभियान चलाया जाएगा। अजयपाल मिड्डूखेड़ा ने बताया कि फाउंडेशन ने पंजाब में युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन से निपटने के लिए पुनर्वास केंद्रों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ और नशा मुक्ति जागरूकता अभियान भी चलाए हैं।
इसके अलावा प्रसिद्ध सरबत दा भला ट्रस्ट जैसे अन्य प्रमुख सामाजिक संगठनों के सहयोग से फ्री मेडिकल चैकअप कैम्प भी आयोजित किए हैं और रक्तदान शिविर भी आयोजित किये गए हैं। फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के छात्रों को नि:शुल्क स्कूल सामग्री वितरित करने, स्कॉलरशिप्स प्रदान करने और यहां तक कि मार्गदर्शन कार्यक्रमों के माध्यम से भी मदद की है।