Saturday, March 15, 2025
HomeSportआगामी 27 फरवरी से 2 मार्च तक सजोबा रैली का होगा आयोजन

आगामी 27 फरवरी से 2 मार्च तक सजोबा रैली का होगा आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़। सेंट जॉन्स ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (सजोबा) के प्रमुख मोटर स्पोर्ट्स इवेंट सजोबा रैली 2025 का 38वां एडिशन आगामी 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। सेक्टर 34 के प्रदर्शनी ग्राउंड से शाम 5 बजे परंपरागत फ्लैग-ऑफ किया जायेगा

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए हरपाल सिंह मलवई, प्रेसिडेंट, सजोबा ने कहा कि सजोबा रैली का मेगा इवेंट 27 फरवरी को सुबह 8 बजे रैली व्हीकल्स की जांच के साथ शुरू होगा और रैली 2 मार्च को शाम 4.30 बजे सेंट जॉन्स हाई स्कूल में समाप्त होगी। उसके बाद सीजीए गोल्फ रेंज में विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सेक्रेटरी दानिश सिंह मंगत, क्लार्क ऑफ कोर्स एस.पी.एस. घई, डिप्टी क्लार्क ऑफ कोर्स नगेन्द्र सिंह और शिवम गर्ग और क्लब स्टीवर्ड निपुण मेहन ने शिरकत की। मलवई ने कहा कि एग्जीबिशन ग्राउंड में दर्शकों के लिए एक स्पेशल स्टेज आयोजन एक प्रमुख आकर्षण होगा। दानिश सिंह मंगत, सेक्रेटरी ने बताया कि सजोबा रैली 2025 में 30 फोर-व्हीलर्स और 60 टू-व्हीलर्स भाग लेंगे। कुल पुरस्कार राशि लगभग 6 लाख रुपये है, साथ ही ट्रॉफी और प्रतिभागियों और विजेताओं के लिए एडीशनल पुरस्कार भी हैं।

वुमेन कैटेगरी में, कुल 3 वुमेन राइडर अपने टू-व्हीलर्स के साथ भाग ले रही हैं।रैली के तीन दिनों के दौरान कवर किए गए क्षेत्रों में रोपड़, गढ़शंकर, मनसोवाल और होशियारपुर शामिल होंगे। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। सजोबा रैली रूट पर एंबुलेंस तैनात रहेंगी। बता दें कि सजोबा रैली 2025 को हीरो मोटोकॉर्प, सर्वो इंडियन ऑयल, पंजाब टूरिज्म, वैमसी मेरला, फोर्टिस हॉस्पिटल, कोका कोला, कंधारी बेवरेजेज, सुरभि पैकर्स, इसुजु, पॉल मर्चेंट्स और दोआबा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस एवं अन्य द्वारा सपोर्टेड है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments