7 से 14 सितम्बर तक सेक्टर 38 वेस्ट में
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। इस वर्ष भी दिव्य श्रीमद् भागवत महा पुराण कथा का भव्य आयोजन आचार्य पंडित प्रेम प्रकाश भट्ट जी की अध्यक्षता में शोशल रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.), श्रीमती राजेश्वरी ममगाईं की कीर्तन मंडली एवं सेक्टर 38 वेस्ट की समस्त जनता जनार्दन के सहयोग से 7/09/25 से 14/09/25 तक तिकोना पार्क सेक्टर 38 वेस्ट में किया जा रहा है ।
उत्तराखंड गंगोत्री धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य डाक्टर मोहन मिश्रा जी महाराज अपने मुखार विंद से भागवत कथा का गुणगान करेंगे। ये श्रीमद् भागवत कथा पितृ पक्ष में पित्रों की असीम अनुकंपा प्राप्ति हेतु होती है, पित्रों के आशीर्वाद से मानव जीवन में खुशहाली आती है और घर में किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है ।
आचार्य पंडित प्रेम प्रकाश भट्ट जी ने बताया कि हर रोज सुबाह 9 बजे से 11 बजे तक पित्रों का पूजन और तर्पण उत्तराखंड के विद्वान आचार्यों द्वारा किया जायेगा । जिन लोगों के घरों में पितृ दोष रहता है एवं पितृ दोष के कारण संतान प्राप्ति में अवरोध उत्पन्न हो,उनके लिए विशेष पूजा की जाती है, हर हर वर्ष लोग दूर-दूर से आकर इसका लाभ उठाते हैं।
इस वर्ष भी इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए है कोई भी व्यक्ति इस का लाभ उठा सकता है, 06/09/25 शनिवार को भूमि पूजन एवं ध्वज स्थापना से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा 07/09/25 रविवार को सायं 4 बजे तिकोना पार्क से विशाल दिव्य कलश यात्रा प्रारंभ होकर समस्त 38 वेस्ट सेक्टर में भ्रमण करते हुए भागवत कथा स्थल तिकोना पार्क सेक्टर 38 वेस्ट में संपन्न होगी।

