सिटीन्यूज़ नॉउ
न्यू- चंडीगढ। प्राचीन बिनसर महादेव मंदिर गोविंद नगर, करोरा रोड में धारी देवी संकीर्तन मण्डली नयागांव एंव समस्त महिला संर्कीतन चंडीगढ ,मोहाली,पंचकूला, तथा धारी देवी के समस्त भक्तजनों एवं मुख्य यजमान परिवारों द्वारा प्रथम नवरात्री से श्रीमद देवी भागवत महापुराण का दिव्य आयोजन शुरू किया जा रहा है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए सखा रावत,मीना देवी,रमा नेगी,शमा नेगी, अमली नेगी,सुनीता पाल,मोनिका मोहता ,मलका धनौला ,बलेश्वरी देवी गोटियाल,मीना बहुगुणा, नीतू तथा अंजली नेगी ने बताया कि आज 22 सितम्बर को दोपहर लगभग 2 बजे प्राचीन पंचमुर्ति शिव मंदिर मेन बाजार से 251 कलश लेकर यात्रा प्रारंभ हो कर कथा स्थल तक पहुंचेगी ।
कथा वाचक व्यास पूज्य सुरेश शास्त्री जी महाराज गंगोत्री धाम वाले नवरात्री के पावन अवसर पर मां धारी देवी जी की महिमा का वर्णन एंव श्रीमद देवी भागवत महापुराण का दिव्य एंव भव्य आयोजन करेंगे जो पहली अक्टूबर तक चलेगी ,कथा का समय हर रोज सांय 3 बजे से 6 बजे तक होगा । पहली अक्टूबर को सुबह हवन तत्पश्चात भव्य लंगर प्रसाद बांटा जायेगा ।