सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल के एग्जीबिशन ग्राउंड में आज से “नियाग्रा फाल्स जलपरी कार्निवाल” का आगाज़ हो रहा है जिसमे आगुंतको को कनाडा के नियाग्रा फाल्स के दीदार के साथ साथ जीवित जलपरियों को भी पानी मे अठखेलियाँ करते देखने का अवसर मिलेगा।
जिंदल इवेंट्स के संचालक बिपन जिंदल और आयोजक सुरेश कपिला,अयोध्या प्रकाश और लवली ने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए हर बार कुछ नया करने का प्रयास रहता है। सिंगापुर एयरलाइन्स, उड़नतश्तरी और स्नो वर्ल्ड जैसे कांसेप्ट के बाद अब कनाडा का नियाग्रा फाल्स देखने का मौका मिलेगा।
बता दें कि कार्निवाल का आउटलुक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। हट से एक छोटे से टनल से प्रवेश करते ही सामने 140 फ़ीट की ऊंचाई से लगातार गिर रहा पानी नियाग्रा फाल्स का एहसास करवाएगा। डोम में पहुंचने के बाद एक अन्य 60 फ़ीट टनल से गुजरते हुए 150 फ़ीट लम्बी ऐक्रेलिक टनल में प्रवेश करेंगे। ऐक्रेलिक टनल लोगों को कश्मीर वैली में होने का अहसास मिलेगा।
बिपन जिंदल ने बताया कि लोगों को ट्रांसपेरेंट बॉक्स में जलपरियां अठखेलियाँ करती मिलेंगी। उन्होंने बताया कि सारी एक्टिविटी तीन स्टेप में होती है। पहले स्टेप में अंडर बॉटर के लिए खुद की तैयार करना, दूसरे स्टेप में पानी में कूदकर स्ट्रेचिंग व स्वीमिंग करना तथा तीसरे में एक्टिविटी करना और पब्लिक से कनेक्ट होना रहेगा।
अयोध्या प्रकाश ने बताया कि आज 13 अगस्त से शुरू होकर दशहरा पर्व तक चलने वाले कार्निवाल में प्रवेश शुल्क ₹50 रखा गया है जबकि जलपरी वाले डोम का प्रवेश ₹100 रहेगा। कार्निवाल का समस शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक है। ज्ञात रहे कि कार्निवल मे जहां सुरक्षा हेतू सीसीटीवी द्वारा पैनी नजऱ रखी जाएगी वहां फायर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।