सिटीन्यूज़ नॉउ
न्यू- चंडीगढ। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम पंजाब द्वारा लंगर की सेवा – नारायण सेवा की गई जिसको लगभग 700 लोगो ने ग्रहण किया । आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम पंजाब के सेवादार रविन्द्र ठाकुर जी का कहना है कि मानवता की सेवा ही ईश्वर जी की सेवा है होने बताया कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम की मुख्यालय मुंबई में है तथा उनकी शाखा नयागांव के गेट-1 में है ।
यह सेवा नारायण सेवा बाबा जी के आर्शिवाद से सभी सदस्यों द्वारा लगाई गयी थी। शेष रवीवार को फाजिलका के बाढ पिडितो के लिये यह सामग्री फाजिल्का (पंजाब) भेजी गई। जिसमें • एलईडी स्ट्रीट लाइट्स • पानी रखने के कंटेनर • गैस बर्नर • सैनिटरी पैड्स • टूथब्रश • टूथपेस्ट • दवाइयाँ • मच्छर भगाने वाली कॉइल • एंटी फंगल साबुन • मोमबत्तियाँ व माचिस • तिरपाल आदि सामान का प्रबंध करके भेजी जा रही है । रविन्द्र ठाकुर जी ने लोगो से अपील की है कि आइए जरूरतमंदों की सहायता जारी रखें।