Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsआरडब्ल्यूए-एमएचसी के अध्यक्ष पद के चुनाव विवाद की याचिका अदालत ने स्वीकार...

आरडब्ल्यूए-एमएचसी के अध्यक्ष पद के चुनाव विवाद की याचिका अदालत ने स्वीकार की : कर्नल गुरसेवक मान को झटका

सिटीन्यूज़ नॉउ

मनीमाजरा : मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए-एमएचसी) के अप्रैल महीने में हुए चुनाव को लेकर उठा विवाद अब अदालत तक पहुंच गया है। इस मामले में दायर याचिका को स्वीकार करते हुए अदालत ने 11 अगस्त को अगली सुनवाई निर्धारित की है।

आरडब्ल्यूए-एमएचसी की ओर से 13 अप्रैल को करवाए गए चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राकेश वर्मा ने अदालत का रुख करते हुए आरडब्ल्यूए-एमएचसी के पदाधिकारियों और चुनाव समिति पर चुनाव प्रक्रिया में कानून और उपनियमों के उल्लंघन, साथ ही पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है।

उन्होंने याचिका में कहा है कि 80 वर्षीय कर्नल गुरसेवक मान ने हर हालत मे कुर्सी पाने के लालच मे सारे कायदे कानून ताक पर रख दिये और चौथी बार प्रधानगी तीन साल की अवधि हासिल कर ली। उन्होंने बताया कि यह मामला मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सभी 2880 घरों के निवासियों से संबंधित है।

राकेश वर्मा ने याचिका में आरोप लगाए है कि चुनाव में एक इकाई एक वोट के सिद्धांत का पालन नहीं किया गया, चुनाव प्रक्रिया में क्षेत्राधिकार संबंधी नियमों का पालन नहीं किया गया गया, मतदाता सूची में भी त्रुटियां थीं तथा गुप्त मतदान प्रक्रिया का ठीक से पालन नहीं किया गया। राकेश वर्मा ने चुनाव समिति पर भी पक्षपातपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप लगाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments