सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (विपणन प्रभाग), पंजाब राज्य कार्यालय, चंडीगढ़ एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 11, चंडीगढ़ हिंदी विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में 24 सितंबर को आयोजित हिंदी पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत ‘कविता एवं भजन गायन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. जगजीत कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राजभाषा हिंदी के प्रति अपने प्रेम को कविता एवं भजन के माध्यम से प्रस्तुत किया। राघव शर्मा (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साक्षी (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान, हर्षिता (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विकास एवं पीयू ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. के. सहगल ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में छिपी प्रतिभाओं का विकास करना एवं राजभाषा हिंदी के प्रति अपने दायित्वों का भी निर्वाह करना है।
वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने महाविद्यालय के अपने पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए अपने वरिष्ठ शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विभागाध्यक्षा डॉ. पूनम ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में संकाय अधिष्ठाता श्रीमती दीपशिखा, डॉ. देवराज, डॉ. जितेंद्र गौड़, डॉ. तनुजा तलवार, डॉ. निशा एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षकाएं भी उपस्थित रहे।