Thursday, October 16, 2025
HomeNewsइंद्रजीत सिंह बने मलोया बूथ मार्किट कमेटी के प्रधान

इंद्रजीत सिंह बने मलोया बूथ मार्किट कमेटी के प्रधान

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। वेलफेयर बूथ मार्किट सोसाइटी मलोया कमेटी के आज हुए चुनाव में इंद्रजीत सिंह उर्फ़ जीत को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। चुनाव में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया, जिसमें रमेश ग्रोवर को चेयरमैन, प्रीत कुमार वर्मा को उपप्रधान, जतिंदर कुमार को महासचिव, करमवीर सिंह को सचिव, अमित मिगलानी को कोषाध्यक्ष, देवेंद्र को सलाहकार तथा मनीष सिंगला, सौरभ यादव, बलजिंदर सिंह और राम कुमार को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।

नवनिर्वाचित प्रधान इंद्रजीत सिंह ने पदभार संभालते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी दुकानदारों को साथ लेकर मार्किट की भलाई के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि दुकानदारों और ग्राहकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments