अजय जग्गा ने दिव्यांग एवं दृष्टि-बाधित बच्चों को लेकर संविधान के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जागरूक किया
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की ओर से आज सैक्टर 26 स्थित इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड में आपदा प्रबंधन पर एक वार्ता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी अजय जग्गा और बलजिन्दर सिंह खैरा बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभागी रहे।
अजय जग्गा ने बच्चों को विस्तार से प्राकृतिक एवं मानव-जनित आपदाओं के बारे में और राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इस दिशा में किये गये कार्य और विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने दिव्यांग एवं दृष्टि-बाधित बच्चों को लेकर संविधान के विभिन्न प्रावधानों की भी चर्चा की।
बलजिन्दर सिंह खैरा अपने वक्तव्य में बच्चों को उत्साहवर्धक कहानी के माध्यम से आपदा प्रबन्धन और उसमें आपस में सहयोग करने की भावना रखने की प्रेरणा दी। भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था की ओर से सर्व सुरेंदर पाल सिंह, तरसेम लाल अत्री, अतुल कपूर, नरेश गोयल और राजिन्दर कुमार की उपस्थिति प्रेरणादायक रही।