सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली। इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्मार्ट स्कूल, सोहाना में 11वीं और 12वीं कक्षा की विज्ञान वर्ग की छात्रों के लिए माइक्रोग्रीन्स पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।
इस अवसर पर क्लब की सचिव भावना पुरी ने कार्यशाला का संचालन करते हुए छात्राओं को माइक्रोग्रीन्स के पोषण मूल्य, स्वास्थ्य लाभ और घर पर इन्हें उगाने की सरल विधियां बताईं। उन्होंने रोजमर्रा के भोजन में इनका रचनात्मक उपयोग भी सिखाया। छात्राओं और शिक्षिकाओं ने कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल में पर्यावरण क्लब के इंचार्ज मनु मैडम ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की और इसे अपने पर्यावरण क्लब प्रोजेक्ट में शामिल करने का आश्वासन दिया।
कार्यशाला के अंत में आयोजित प्रश्नोत्तरी में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष रंजनदीप गिल, आइएसओ सीमा मल्होत्रा और ऑडिटर कंवलजीत भी मौजूद रहीं।