Wednesday, October 15, 2025
HomeEnvironmentइन्स-आउट प्रदर्शनी का गृह सचिव ने किया श्रीगणेश

इन्स-आउट प्रदर्शनी का गृह सचिव ने किया श्रीगणेश

ग्रीन एनर्जी के भविष्य की नींव हैं आर्किटेक्चर व सस्टेनेबल डिजाइन : मनदीप बराड़

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। शुक्रवार को गृह सचिव मनदीप बराड़ ने पीएचडीसीसीआई द्वारा आयोजित चार दिवसीय 11वीं इन्स-आउट प्रदर्शनी का श्रीगणेश किया। उन्होने कहा कि चंडीगढ़ विश्व स्तर पर आधुनिक वास्तुकला के इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है। आर्किटेक्चर व सस्टेनेबल डिजाइन ग्रीन एनर्जी के भविष्य की नींव हैं। नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियों, प्राकृतिक प्रकाश और वायु-संचार, वर्षा जल संचयन और अपशिष्ट न्यूनीकरण प्रथाओं के उपयोग को बढ़ावा देता है।

पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चैप्टर अध्यक्ष मधु सूदन विज ने कहा कि यह प्रदर्शनी वास्तुकला और संबद्ध क्षेत्रों के छात्रों को निर्माण और डिज़ाइन में नई तकनीकों और उभरते रुझानों से परिचित होने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करती है।

पीएचडीसीसीआई की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक सुश्री भारती सूद ने कहा कि इस क्षेत्र विशेष के कई संस्थानों के छात्र, वास्तुकला, शहरी डिज़ाइन और नियोजन के क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए, इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। पीएचडीसीसीआई सह-अध्यक्ष सुव्रत खन्ना ने आश्वासन दिया कि आगामी वर्षों में आईएनएस आउट्स का दायरा और विस्तार जारी रहेगा।

आईआईए अध्यक्ष, प्रोफेसर मनमोहन खन्ना ने विरासत, विकास और स्थिरता के संतुलन के लिए एक आदर्श के रूप में चंडीगढ़ की भूमिका पर ज़ोर दिया। इशविंदर सिंह खुराना, पॉलीकैब,जीत कुमार गुप्ता, ट्रस्टी, आईआईए कपिल सेतिया, पूर्व मुख्य वास्तुकार, चंडीगढ़, प्रो. स्वाति भेल,चंडीगढ़ विश्वविद्यालय,एच. एस. भोगल, पूर्व मुख्य नगर नियोजक, पंजाब धीरज त्रेहान,दीपक मनचंदा, कृष्ण त्यागी, मिराक सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने पैनल चर्चा में शिरकत की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments