Saturday, March 15, 2025
HomeEnvironmentईंधन संरक्षण पहल सक्षम 2025 का हुआ समापन--निरंतर ऊर्जा की बचत की...

ईंधन संरक्षण पहल सक्षम 2025 का हुआ समापन–निरंतर ऊर्जा की बचत की आवश्यकता पर जोर देते हुए किए गए भरसक प्रयास

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़। शुक्रवार को ईंधन संरक्षण, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने हेतू पंजाब और चंडीगढ़ की ऑयल इंडस्ट्रीज द्वारा सक्षम 2025 (संरक्षण क्षमता महोत्सव) का समापन हुआ। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, स्टूडेंट्स, इंडस्ट्री लीडर्स और पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत लोगों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि, आशुतोष गुप्ता, स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर, ऑयल इंडस्ट्री पंजाब और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और स्टेट हेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), ने अपने नेतृत्व में सभी मौजूद लोगों को तेल एवं एनर्जी की बचत के लिए संरक्षण शपथ दिलाई। तेल और गैस संरक्षण पर एक थिएटर ग्रुप ने नाटक के जरिए सस्टेनेबल एनर्जी प्रक्रियाओं के महत्व को दर्शाया।

समापन समारोह में बोलते हुए आशुतोष गुप्ता ने कहा कि सक्षम 2025 केवल एक अभियान नहीं है – यह ऊर्जा संरक्षण के लिए एक दैनिक प्रतिबद्धता है। हर छोटा प्रयास हमारे पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पर एक बड़ा प्रभाव डालता है।

सुशांत गोयल, स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर, ऑयल इंडस्ट्री, चंडीगढ़ और चीफ रीजनल मैनेजर, चंडीगढ़ रिटेल आरओ, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), और संजय अरोड़ा, जीएम और एचओडी – चंडीगढ़ जोनल ऑफिस, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने संबोधित करते हुए कारपूलिंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करना, एनर्जी-एफिशेंट अप्लाएंसेज पर स्विच करना और एक जगह खड़े होने पर इंजन को बंद करने पर जोर दिया।

उल्लेखनीय है कि स्कूलों, कॉलेजों, इंडस्ट्रीज, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशंस और आम जनता की सक्रिय भागीदारी के साथ, सक्षम 2025 ने पंजाब और चंडीगढ़ यू.टी. में ट्रांसपोर्ट, एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री और घरेलू उपभोक्ताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों को सफलतापूर्वक शामिल किया गया।अरुण कुमार सोनवानी, स्टेट हेड (एलपीजी), पंजाब, जेएंडके, एचपी और चंडीगढ़, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने वोट ऑफ थैंक्स के साथ सभी का धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments