सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। भारत में जमीनी स्तर पर खेलों को नई दिशा देने की दिशा में आज चंडीगढ़ में “उड़ान – स्कूल वॉलीबॉल कार्यक्रम” का शुभारंभ हुआ। यह एक अभिनव पहल है जिसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और विद्यालय स्तर पर वॉलीबॉल को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन, FIVB, ABFT तथा वॉलीबॉल फाउंडेशन के बीच सहमति पत्र (MoU) का आदान-प्रदान हुआ, जो खेलों के माध्यम से बच्चों के लिए अवसर उपलब्ध कराने की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
समारोह में विशिष्ट अतिथियों में श्री फाबियो अज़ेवेदो, अध्यक्ष, Fédération Internationale de Volleyball (FIVB); श्री स्टीव टटन, जनरल स्पोर्ट्स डायरेक्टर, FIVB; सुश्री प्रेरणा पुरी, आईएएस, सचिव, खेल एवं शिक्षा, चंडीगढ़ प्रशासन; श्री हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़, निदेशक शिक्षा; श्री सौरभ कुमार अरोड़ा, निदेशक खेल, चंडीगढ़ प्रशासन तथा भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एवं एबिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (ABFT) के संस्थापक श्री अभिनव बिंद्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और विद्यालय प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो इस पहल के पीछे मजबूत सामुदायिक भावना का प्रमाण है। कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों की प्रेरणादायक कहानियां, रचनात्मक कला प्रस्तुतियां तथा सरकारी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 23-ए को वॉलीबॉल उपकरणों का सांकेतिक वितरण किया गया। यह पहल चंडीगढ़ के सभी 108 सरकारी विद्यालयों में नेट और बॉल वितरित करने के व्यापक संकल्प की शुरुआत का प्रतीक बनी।
दिन का समापन श्री फाबियो अज़ेवेदो और श्री अभिनव बिंद्रा के बीच फायरसाइड चैट के साथ हुआ, जिसमें विद्यालयों के बच्चों और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय भागीदारी की। यह संवाद न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि “उड़ान” के मिशन—खेलों के माध्यम से सपनों को प्रज्वलित करना और भविष्य के चैम्पियन तैयार करना—को और सशक्त बना गया।