सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपिंदर शर्मा ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने और खीरगंगा में आई भीषण बाढ़ से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस त्रासदी में लोगों की मृत्यु हुई है और अनेक परिवार प्रभावित हुए हैं।
भूपिंदर शर्मा ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत दुखद घटना है और इस कठिन समय में उत्तराखंड प्रकोष्ठ पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि यदि ज़रूरत पड़ी तो चंडीगढ़ से राशन, दवाइयाँ और आवश्यक सामग्री भेजी जाएगी ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित राहत मिल सके।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक राहत अनुरोध पत्र लिखेंगे, जिसमें आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवज़ा एवं सहायता प्रदान करने की अपील की जाएगी।
भूपिंदर शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की इस आपदा में जान-माल की हुई क्षति अत्यंत दुःखद है। हम इस कठिन समय में अपने भाइयों-बहनों के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।