Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsउत्तराखंड पर्वतीय सभा के नए पदाधिकारियों का चयन 25 मई को

उत्तराखंड पर्वतीय सभा के नए पदाधिकारियों का चयन 25 मई को

सिटीन्यूज़ नॉउ

जीरकपुर : उत्तराखंड पर्वतीय सभा, बलटाना, जीरकपुर, ढकोली के प्रधान रणजीत सिंह भंडारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें वित्त सचिव भगवान सिंह बिष्ट ने सभा का अब तक का आय-व्यय का हिसाब किताब सभी के समक्ष रखा जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। प्रधान ने सभी को अवगत कराया की सभा की आगामी आम बैठक 25 मई को कम्युनिटी सेंटर, फेस 2, बलटाना में होगी, जिसमें नए पदाधिकारियों का चयन भी किया जाएगा।

इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ सलाहकार जगदीश असवाल, सुरेंदर सिंह रावत, दरबान सिंह नेगी, बलवन्त सिंह बिष्ट, मनीष गोसाई, दीपक रावत व दीपक भट्ट उपस्थिति थे। रणजीत सिंह भंडारी ने बताया सभा ने पिछले दो सालों में सामाजिक कार्यों में आम जनता की भलाई के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, नगर परिषद के सदस्यों व प्रशासन एवं पुलिस को समय-समय पर बलटाना, जीरकपुर, ढकोली की समस्याओं से अवगत भी कराया है और इनका हल भी निकलवाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments