सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। उत्तराखंड युवा मंच (रजि.) चण्डीगढ़ द्वारा 33वां वृक्षारोपण समारोह सफलतापूर्वक रामलीला मैदान, सेक्टर 40, चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 120 पौधे रोपे गए।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरप्रीत कौर बबला, महापौर, नगर निगम, गुरबक्स रावत, एरिया पार्षद, गढ़वाल सभा, कुमाऊ सभा व उत्तराखंड की समस्त सभाओं ने इस कार्यकम में शिरकत की।
मंच के अध्यक्ष धर्मपाल रावत महासचिव रवींद्र चौहान ने बताया कि मंच पिछले 32 सालों से हर वर्ष पौधारोपण का कार्यक्रम चंडीगढ़ के साथ साथ उत्तराखंड में भी करने जाता हैकार्यक्रम का शुभारंभ महापौर व उत्तरांचल रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा औषधीय पौधे को रोपित करके किया गया।
मंच के महासचिव रवींद्र चौहान ने बताया कि मंच समय-समय पर सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहयोग प्रदान करता है, साथ ही खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन करता है।