Thursday, October 16, 2025
HomeBusiness`एक्सपैंडिंग बिज़नेस ग्लोबली थ्रू यूएई’ विषय पर बी2बी मीटिंग्स आयोजित

`एक्सपैंडिंग बिज़नेस ग्लोबली थ्रू यूएई’ विषय पर बी2बी मीटिंग्स आयोजित

फिक्की क्षेत्र के उद्यमियों को मिलेगा सीईपीए पर विशेष ज्ञान

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की), पंचकूला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीसीसीआई) और इंडियन चैंबर ऑफ इंटरनेशनल बिज़नेस (आईसीआईबी) के सहयोग से 30 सितम्बर और 01 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित हयात सेंट्रिक होटल में बी2बी मीटिंग्स का आयोजन करेगा।

“यूएई के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपना व्यापार बढ़ाएं” (एक्सपैंड योर बिज़नेस इन इंटरनेशनल मार्केट्स थ्रू यूएई),” विषय पर आयोजित होने वाली इन बैठकों में संयुक्त अरब अमीरात को भारतीय कंपनियों के लिए वैश्विक अवसरों का प्रवेश द्वार बताते हुए इसके रणनीतिक लाभों पर प्रकाश डाला जाएगा।

इस दौरान विशेष ध्यान शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री ज़ोन (एसएआईएफ ज़ोन) पर होगा, जो क्षेत्र के सबसे गतिशील और निवेशक-अनुकूल फ्री ज़ोन्स में से एक माना जाता है। इन बैठकों के माध्यम से क्षेत्र के उद्योगों को सीधे एसएआईएफ ज़ोन के प्रतिनिधियों से बातचीत का अवसर मिलेगा, जिससे वे निवेश की संभावनाओं, संचालन सहयोग और यूएई में व्यापार स्थापित करने की सुगमता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

प्रतिभागियों को भारत–यूएई कॉम्प्रीहेंसिव इकोनॉमिक्स पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीईपीए) के लाभों पर भी जानकारी दी जाएगी, जिसके तहत भारतीय उत्पादों के लगभग 97 प्रतिशत हिस्से को शुल्क-मुक्त पहुंच प्राप्त है। यह समझौता भारत की अफ्रीका, यूरोप और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच को और भी मजबूत करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments