सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। सीके बिरला ग्रुप की कंपनी एचआईएल लिमिटेड को अब बिरलानू लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा। कंपनी की 32 उत्पादन सुविधाएं भारत समेत यूरोप में कार्यरत हैं और दुनियाभर के 80 से अधिक देशों में इसके ग्राहक एवं पार्टनर्स हैं।
अवंती बिरला, प्रेसीडेंट, बिरलानू का कहना है कि नई पहचान बिरलानू कंपनी के बुनियादी मूल्यों- हमेशा आगे बढ़ने के लिए तत्पर, को दर्शाती है। बेहतर सामग्री का निर्माण हो, सस्टेनेबिलिटी में सुधार हो, या निर्माण के क्षेत्र में नए विचारों को शामिल करना हो, हम ऐसे नवाचारी भवनों एवं संरचनाओं का निर्माण करने पर जोर देते हैं जो समय की कसौटियों पर खरे उतर सकें।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए अक्षत सेठ, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिरलानू ने कहा कि कंपनी उच्च गुणवत्ता की सस्टेनेबल निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबध है। इनमें ऐसे पाइप, कंस्ट्रक्शन केमिकल्स, पुट्टी, रूफ, वॉल एवं फ्लोर शामिल हैं जो आधुनिक निर्माण की जरूरतें पूरी करते हैं। यूपीवीसी पाइप निर्माण के क्षेत्र में भारत के उद्योग क्षेत्र में पहली बार ऑर्गेनिक बेस्ड स्टेबलाइज़र्स (ओबीएस) को पेश किया गया है।अक्षत ने आगे कहा कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ ट्राई-सिटी क्षेत्र में रियल एस्टेट, निर्माण गतिविधियों और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के मद्देनज़र तेजी से विकास हो रहा है और ऐसे में बिरलानू अधिक तेजी के साथ अधिक मजबूत और टिकाऊ निर्माण समाधानों को भी पेश कर रहा है।
बिरलानू लीकप्रूफ़ पाइप्स वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस की एक एडवांस्ड रेंज है। ट्रूफिट टेक्नोलॉजी के साथ विकसित, ये पाइप ज़ीरो लीकेज और बेहतर ज्वाइंट स्ट्रेंथ भी सुनिश्चित करते हैं, जो परफॉर्मेंस के नए स्टैंडर्ड्स स्थापित करते हैं।