सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल अब हाई स्कूल स्नातकों को अपने टेकबी अर्ली करियर प्रोग्राम में शामिल करके प्रौद्योगिकी उद्योग में करियर बनाने का अवसर प्रदान करेगी।
टेक बी हाई स्कूल स्नातकों के लिए डिज़ाइन यह परिवर्तनकारी पहल ‘सीखते हुए कमाएँ’ मॉडल तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करके छात्रों को उद्योग से संबंधित कौशल सिखाते हुए उन्हें शैक्षणिक उन्नति के लिए सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर करियर की नींव रखी जा सके।
प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से विकसित जनरेटिव एआई और साइबर सुरक्षा में विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए तैयार है। टेक बी स्नातक पहले से ही एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे उन्नत क्षेत्रों में प्रभावशाली योगदान दे रहे हैं और एचसीएल के फॉर्च्यून 500 ग्राहकों को सेवाएं दे रहे हैं। गैर रहे कि प्रशिक्षण के शुरुआती दौर में ही प्रतिभागी वजीफा मिलने लगता है, जिसकी बदौलत वह कुछ ही महीनों के भीतर अपने परिवार को आर्थिक सहयोग दे पाएंगे।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बात करते हुए HCL Tech के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुब्बारामन बी ने बताया कि टेक बी कौशल विकास महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए तकनीक के क्षेत्र में सार्थक करियर बनाने का एक मंच है। बिट्स पिलानी, IIT गुवाहाटी, शास्त्र विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन, IIT कोट्टायम और IIM सिरमौर जैसे संस्थानों के साथ रणनीतिक साझेदारी प्रशिक्षुओं को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने, एक से दूसरे स्थान पर जाने का खर्च घटाने और वित्तीय आजादी बढ़ाने का अवसर सुनिश्चित करेगा।
टेक बी समावेशन के लिए मुख्य स्त्रोत के रूप में लगातार काम कर रहा है और प्रतिभागियों के एक विविध समूह को आकर्षित कर रहा है।