सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
मोहाली : शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और विश्व किडनी दिवस के अवसर पर चीफ ट्रांसप्लांट सर्जन और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अरजिंदर बैंस ने एडिसन हॉस्पिटल मे अत्याधुनिक किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का श्रीगणेश किया। शुभारंभ पर महिला किडनी डोनरस को सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि एडिसन अस्पताल मे अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब, उन्नत कैथ लैब के साथ कार्डियोलॉजी विभाग, स्त्री रोग और मातृ एवं शिशु विभाग, न्यूरो और ऑर्थो विभाग, उन्नत जीवन समर्थन प्रणालियों से सुसज्जित आईसीयू और सीसीयू सुविधाओं से लैस है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए डॉ. अरजिंदर बैंस ने कहा कि विश्वस्तरीय चिकित्सा देखभाल प्रदान करने और किडनी प्रत्यारोपण में व्यापक देखभाल प्रदान करने के एडिसन अस्पताल प्रतिबद्ध हैं।
नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ आकांक्षा शर्मा ने कहा कि हालांकि किडनी की बीमारी के लिए केवल उम्र ही एकमात्र कारण नहीं अपितु मधुमेह, उच्च रक्तचाप, आनुवंशिक प्रवृत्ति, संक्रमण, स्व-प्रतिरक्षित रोग, दवाएं, मूत्र पथ में रुकावट और जीवनशैली भी एक कारण हो सकता है।उधर डॉ. हितेश कमल यूरोलॉजिस्ट ने किडनी स्टोन की समस्या से बचने हेतू व्यक्ति को पूरे दिन पानी पीनेए ऑक्सालेट युक्त खाद्य पदार्थ कम खाने, कम नमक वाला आहार और कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ खाना खाने की सलाह दी।