Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsएनआईटीटीटीआर, आईएसएसी और ज़ीस्केलर करेगें 'कॉपकनेक्ट साइबर वेलनेस क्लिनिक' की शुरूआत

एनआईटीटीटीआर, आईएसएसी और ज़ीस्केलर करेगें ‘कॉपकनेक्ट साइबर वेलनेस क्लिनिक’ की शुरूआत

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। एनआईटीटीटीआर ने आईएसएसी और ज़ीस्केलर से हाथ मिलाकर बुधवार को ‘कॉपकनेक्ट साइबर वेलनेस क्लिनिक’ की शुरुआत की। साइबर सुरक्षा ट्रेनिंग, जागरूकता और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलने के साथ शिक्षा जगत, पुलिस विभाग और इंडस्ट्री के बीच बेहतर समन्वय बनेगा।ज्ञात रहे कि गत मार्च मे भी पंजाब यूनिवर्सिटी में इसी तर्ज पर क्लिनिक का श्रीगणेश हुआ था।

अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब एनआईटीटीटीआर की यह नई पहल विद्यार्थियों, शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों के बीच साइबर सुरक्षा को लेकर समझ और जागरूकता को और आगे ले जाने का प्रयास है। आईएसएसी के टेक्निकल सपोर्ट और ज़ीस्केलर के सहयोग से यह क्लिनिक लोगों को डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी और स्किल्स देगा।

एनआईटीटीटीआर मे साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सेशन मे फिशिंग, पहचान की चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचा जाए, साइबर लैब्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए ‘साइबररेंज लैब्स’ में असली खतरों से निपटने की तैयारी, पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम की जांच में मदद और नई तकनीकों हेतू जानकारी व साइबर सिक्योरिटी के कोर्स आदि उपलब्ध रहेगेें।

सुरक्षित और जागरूक डिजिटल माहौल बनाने की दिशा मे एनआईटीटीटीआर देश की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments