Tuesday, September 2, 2025
HomeNewsएनएचपीसी की प्रमुख सीएसआर पहल शिक्षा रथ 7.0 का तुरतुक, लद्दाख में...

एनएचपीसी की प्रमुख सीएसआर पहल शिक्षा रथ 7.0 का तुरतुक, लद्दाख में समापन

सिटीन्यूज़ नॉउ, लद्दाख । एनएचपीसी लिमिटेड द्वाराअपनी प्रमुख सीएसआर पहल, शिक्षा रथ 7.0 का सफलतापूर्वक समापन रविवार को तुरतुक, नुब्रा, लद्दाख में किया गया। इस कार्यक्रम में श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ कार्यकारी पार्षद, एलएएचडीसी, तुरतुक, स्थानीय ग्रामीण और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाएं भी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थायी आजीविका के अवसर पैदा करने के लिए एनएचपीसी के सीएसआर सहयोग के माध्यम से विकसित होमस्टे इकाइयों का उद्घाटन था।

इसके अतिरिक्त, उषा इंटरनेशनल के सहयोग से आयोजित व्यावसायिक सिलाई प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली 30 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। प्रतिभागियों के कौशल और दृढ़ संकल्प को मान्यता देने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिक्षा रथ 7.0 को मूल रूप से एनएचपीसी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व अधिदेश के तहत 06.10.2024 को लॉन्च किया गया था।

समारंभ फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित इस पहल का ध्यान लद्दाख के सात दूरस्थ सीमावर्ती गाँवों, तुरतुक, त्याक्षी, थांग-चथांग, बोगडांग, चालुंखा, धोतांग और थांग के समग्र विकास पर केंद्रित था। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता, शिक्षा, कौशल विकास और सतत आजीविका सहित प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। शिक्षा रथ 7.0 के माध्यम से, एनएचपीसी लिमिटेड भारत के कुछ सबसे दूरस्थ और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समावेशी, सतत विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments