Thursday, July 24, 2025
HomeNewsएनएचपीसी ने पंप स्टोरेज और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के...

एनएचपीसी ने पंप स्टोरेज और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए आईओसीएल के साथ किया समझौता

सिटीन्यूज़ नॉउ

फरीदाबाद – एनएचपीसी ने 27 जून 2025 को भारत और विदेशों में संयुक्त उद्यम मोड में पंप स्टोरेज और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास तथा इन क्षेत्रों में नए अवसरों की खोज के लिए आईओसीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एनएचपीसी की ओर से कार्यपालक निदेशक (एसबीडी एंड सी) श्री रजत गुप्ता और आईओसीएल की ओर से कार्यपालक निदेशक (एसडी) श्री प्रवीण डोंगरे ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री आर.के. चौधरी, निदेशक (वित्त) श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (तकनीकी) श्री सुप्रकाश अधिकारी, महाप्रबंधक (एसबीडी एंड सी) तथा आईओसीएल के निदेशक (पी एंड बीडी) श्री सुमन कुमार एवं श्री मनोज नंदा, मुख्य महाप्रबंधक (एसडी) उपस्थित थे।

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एनएचपीसी और आईओसीएल के बीच दीर्घकालिक सहयोग को बढ़ावा देना है, ताकि इस क्षेत्र में अवसरों की खोज की जा सके और देश तथा विदेशों में पंप स्टोरेज, जलविद्युत और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास किया जा सके। इस सहयोग से दोनों कंपनियों के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो के तेजी से विस्तार के लिए नए रास्ते खुलेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments