Wednesday, August 6, 2025
HomeNewsएनएचपीसी लिमिटेड द्वारा CSR के अंतर्गत प्रदान किए गए “Smart CycleOne Bicycle...

एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा CSR के अंतर्गत प्रदान किए गए “Smart CycleOne Bicycle Sharing System” का हुआ शुभारंभ

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ :- सीएसआर(कॉर्पोरेट सोश्ल रेस्पॉन्सिबिलिटी) एनएचपीसी लिमिटेड के बिज़नस फिलोसोफी का एक अभिन्न अंग रहा है। एनएचपीसी लिमिटेड सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए एवं उच्च्त्म नैतिक व्यवहार बनाए रखते हुए, सामाजिक रूप से जिम्मेदार तरीके से अपने व्यवसाय का संचालन कर रहा है।

साथ ही सभी हितधारकों का भरोसा और विश्वास जीतने के लिए सीएसआर(CSR) के क्षेत्र में सर्वोत्तम और कुशल प्रबंधन तरीकों को अपनाता है।सीएसआर (CSR) के अंतर्गत एक और कदम बढ़ाते हुए, एनएचपीसी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के कार्यपालक निदेशक श्री निर्मल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में, पंजाब के “संत लोंगोवल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीन्यरिंग & टेक्नालजी(SLIET), संगरूर, पंजाब” को प्रदान किए गए साइकिलवन बाईसीकल शेयरिंग सिस्टम (CycleOne Bicycle Sharing System) का दिनांक 17 मई 2025 को शुभारंभ किया गया I

इस CycleOne Bicycle Sharing System हेतु एनएचपीसी द्वारा सीएसआर(CSR) के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सहयोग राशि रुपये 11.50 लाख है।“साइकिलवन बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम” एक सॉफ्टवेर एप्प संचालित स्मार्ट बाइक सिस्टम है जो कि मोबाइल एप्प के द्वारा कार्य करेगा। यह परिवहन का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करेगा जिससे छात्र/छात्राएँ आसानी से SLIET के विशाल परिसर में क्लासरूम, हॉस्टल तथ अन्य सुविधाओं तक समय की बचत करते हुए आ जा सकते हैं।

यह छात्र/छात्राओं की शारीरिक गतिविधि एवं एक स्वस्थ जीवन शैली को भी बढ़ावा देगा। इसके अलावा यह साइकिलें पर्यावरण के अनुकूल परिवहन का तरीका हैं, जो कार्बन उत्सर्जन को कम करती हैं और परिसर के वातावरण में स्थिरता को बढ़ावा देती हैं।

अतः एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा प्रदान किए गए इस सुविधाजनक और पर्यावरण अनुकूल साधन से SLIET कैंपस को और अधिक सकारात्मक और आनंददायक बनाया जा सकेगा । इस सौहार्दपूर्ण एवं जनकल्याण हेतु किये गए कार्य के लिए “संत लोंगोवल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीन्यरिंग & टेक्नालजी(SLIET), संगरूर, पंजाब” के निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एनएचपीसी लिमिटेड की सराहना की गयी एवं आभार व्यक्त किया I

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments