Saturday, March 15, 2025
HomeSportएनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम के नामांकन शुरू

एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम के नामांकन शुरू

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

फरीदाबाद /चंडीगढ़ :- एनएचपीसी “उभरते खिलाड़ियों के लिए एनएचपीसी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम ” के अंतर्गत 16 खेलों नामत: फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, मुक्केबाजी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, शूटिंग, क्रिकेट, तैराकी, कुश्ती, वॉलीबॉल, ब्रिज, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन और पैरा स्पोर्ट्स के लिए पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है।

इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य 14-19 वर्ष (पैरा स्पोर्ट्स के लिए 14-24 वर्ष) की आयु के होनहार युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के प्रारंभिक वर्षों के दौरान खिलाड़ियों का एक टैलेंट पूल तैयार करना है।

उपर्युक्त 16 खेलों में अधिकतम 32 स्कॉलरशिप प्रदान किए जाने का प्रावधान है। अपेक्षित मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों पर दो श्रेणियों अर्थात “एलीट स्कॉलर” और “स्कॉलर” में स्कॉलरशिप के लिए विचार किया जाएगा। यह स्कॉलरशिप तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रदान की जाएगी। “एलीट स्कॉलर्स” को पहले वर्ष 12,000 रुपए/- प्रति माह, दूसरे वर्ष 13,000 रुपए/- प्रति माह और तीसरे वर्ष 14,000 रुपए/- प्रति माह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी । ” स्कॉलर्स” को पहले वर्ष 9,000/- रुपए प्रति माह, दूसरे वर्ष 10,000/- रुपए प्रति माह और तीसरे वर्ष 11,000/- रुपए प्रति माह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी ।

इसके अतिरिक्त इस स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत कुछ अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। स्कॉलरशिप स्कीम से संबंधित विवरण एनएचपीसी की वेबसाइट www.nhpcindia.com के “कैरियर” कार्नर पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 है। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। कोई हार्ड कॉपी या ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।ी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments