सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी), चण्डीगढ़-पंजाब ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (इंडिया), मुंबई के सहयोग से दृष्टिबाधित बच्चों के लिए एक समावेशी आउटिंग कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को एक अलग सा अनुभव प्रदान करना था, जिससे उनकी सामाजिक समझ और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले। संस्था के चण्डीगढ़ चैप्टर के ऑनरेरी प्रेजिडेंट विनोद चड्ढा ने बताया कि सबसे पहले इन बच्चों को सिसवां लेक पर ले जाया गया जहां उन्होंने प्रकृति के साथ जुड़ाव महसूस किया और शानदार मौसम का आनंद लिया।
तत्पश्चात एनएबी इंस्टीट्यूट फॉर द ब्लाइंड में उनके लिए ऑडियो-वर्णित फिल्म रब दी आवाज की स्क्रीनिंग भी रखी, जिसमें बच्चों ने पहली बार सिनेमाई अनुभव प्राप्त किया। इसी दौरान बच्चों ने फिल्म के निर्देशक ओजस्वी शर्मा और मुख्य अभिनेता शिव कुमार शर्मा के साथ सीधी बातचीत भी की। अंत में उन्हें स्वादिष्ट भोजन भी परोसा। दृष्टिबाधित बच्चों ने पूरे दिन का भरपूर लुत्फ़ उठाया।
विनोद चड्ढा ने बताया कि हर बच्चा विशेष है, और हर अनुभव उन्हें और भी विशेष बनाता है। इसी सोच को लेकर उन्होंने इस समावेशी आउटिंग कार्यक्रम को आयोजित किया जिसने हमारे दृष्टिबाधित बच्चों को अविस्मरणीय अनुभव और यादें प्रदान की।