Friday, October 17, 2025
HomeNewsएनके शर्मा पूर्व विधायक ने घग्गर नदी किनारे बसे गांवों का लिया...

एनके शर्मा पूर्व विधायक ने घग्गर नदी किनारे बसे गांवों का लिया जायजा

प्रभावित किसानों को चार लाख रुपये प्रति एकड़ दे सरकार

सिटीन्यूज़ नॉउ

डेराबस्सी। शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं डेराबस्सी विधानसभा हलके के पूर्व विधायक एन.के.शर्मा ने पंजाब सरकार पर बाढ़ राहत प्रबंधों तथा बचाव कार्य करने में फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि डेराबस्सी हलके के जिन किसानों की धान की फसल बर्बाद हुई है उन्हें कम से कम चार लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाए।

एन.के.शर्मा ने आज डेराबस्सी के गांव ककराली, सुंढरा, अमलाला, इब्राहीमपुर आदि का दौरा करके प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनी। किसानों ने बताया कि यहां कई स्थानों पर धान की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी अब खेतों में तीन से चार फुट तक रेत जमा हो गया है। किसानों ने बताया कि धान की फसल को खत्म हो चुकी है लेकिन अभी आगे फसल बिजाई भी नहीं कर पाएंगे।

पंजाब सरकार द्वारा रेत बेचने के फैसले को गुमराह करने वाला करार देते हुए किसानों ने कहा कि आज हर किसान के खेत में रेत है। इसका माफिया के अलावा कोई खरीददार नहीं है। पंजाब में बाढ़ से मची तबाही के कारण निर्माण कार्य बंद पड़े हैं। एनके शर्मा ने कहा कि आज किसानों की केवल धान ही नहीं बल्कि अगले दो सीजन की फसल बर्बाद हो गई है।

इस अवसर पर एनके शर्मा ने प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपये देकर उनकी मदद भी की। पूर्व विधायक के साथ अकाली नेता राजिंद्र सिंह ईस्सापुर, तरनबीर सिंह पूनिया, हरचरण सिंह अमलाला, हरदीप अमलाला, अजैब सिंह, मनप्रीत सिंह,अमरीक सिंह इब्राहीमपुर, रिंकू इब्राहीमपुर समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments