सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग ने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के तत्वावधान में ‘लीन स्टार्टअप और मिनिमम वायबल प्रोडक्ट/बिज़नेस’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला के पहले दिन आरसीईडी (चंडीगढ़) के वाइस प्रेसिडेंट श्री बलबीर सिंह और अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर, कॉर्पोरेट ट्रेनर एवं बिज़नेस कंसल्टेंट श्री तरुण कुमार बनर्जी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। श्री बलबीर सिंह ने प्रकाश डालते हुए बताया कि आज सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सीमित हो रहे हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे नौकरी खोजने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनें।
कार्यशाला के दूसरे दिन श्री बलबीर सिंह और आरसीईडी के निदेशक श्री परमहंस सिंह ने सत्र का नेतृत्व किया। अपने सत्र में श्री बलबीर सिंह ने पहल, दृढ़ता, समय प्रबंधन, जोखिम उठाने की क्षमता और प्रभावी निर्णय लेने जैसी प्रमुख उद्यमी क्षमताओं पर चर्चा की।
समापन सत्र में श्री परमहंस सिंह ने भारत सरकार की विभिन्न पहलों जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया सहित प्रधानमंत्री द्वारा संचालित रोजगार सृजन कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इन पहलों का लाभ उठाएँ और इन्हें उद्यमिता विकास तथा राष्ट्रीय प्रगति के साधन के रूप में अपनाएं।