Wednesday, January 28, 2026
HomeEducationएमसीएम 36 की छात्राओं को फॉरेंसिक विज्ञान का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त

एमसीएम 36 की छात्राओं को फॉरेंसिक विज्ञान का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल), चंडीगढ़ के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान फॉरेंसिक विज्ञान की दुनिया से समृद्ध एवं ज्ञानवर्धक परिचय प्राप्त किया। यह भ्रमण प्रयोगशाला के रेज़िंग डे के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसे कॉलेज की एनएसएस इकाइयों एवं वाडा क्लब द्वारा संयोजित किया गया।

इसका उद्देश्य छात्राओं को न्याय की स्थापना में फॉरेंसिक विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका से परिचित कराना था।भ्रमण के दौरान छात्राओं को यह प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर मिला कि फॉरेंसिक विज्ञान विशेष रूप से महिला सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजनाओं, साइबर अपराध जाँच तथा आतंकवाद की रोकथाम जैसे क्षेत्रों में किस प्रकार कानून प्रवर्तन एजेंसियों और न्याय प्रणाली को सहयोग प्रदान करता है।

सीएफएसएल के विशेषज्ञों ने छात्राओं को प्रयोगशाला के विभिन्न विशिष्ट विभागों का भ्रमण कराया तथा कारतूस, राइफल एवं साइबर तथा आपराधिक जाँच में प्रयुक्त अत्याधुनिक उपकरणों जैसे प्रदर्शनों की जानकारी दी।

यह भ्रमण अत्यंत ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, जिसने समाज की सुरक्षा एवं राष्ट्रीय संरक्षण सुनिश्चित करने में सीएफएसएल की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया। महत्वपूर्ण और उच्च प्रभाव वाली परियोजनाओं पर कार्यरत वैज्ञानिकों से हुई बातचीत ने आज के जटिल विश्व में फॉरेंसिक सेवाओं की बढ़ती प्रासंगिकता को रेखांकित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments