सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एवं रात्रिकालीन एनएसएस शिविर का दूसरा दिन स्वास्थ्य, ज्ञानवर्धन और कौशल विकास के समन्वय के साथ संपन्न हुआ। दिन की शुरुआत एक प्रकृति भ्रमण और व्यायाम से हुई, जिसने स्वयंसेवकों को पर्यावरण से जुड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
‘एक्सप्लोरिंग ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स’ विषय पर एक जानकारीपूर्ण सत्र का आयोजन कॉलेज के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. रमनीक द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने स्वयंसेवकों को विभिन्न डिजिटल संसाधनों से परिचित कराया और समकालीन शैक्षणिक परिदृश्य में तकनीक-आधारित शिक्षण के महत्व पर बल दिया।
शिविर का अगला सत्र भौतिकी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. मोनिका ने ‘साइंस इन डेली लाइफ’ विषय पर एक ज्ञानात्मक सत्र का संचालन किया, जिसमें उन्होंने वैज्ञानिक सिद्धांतों की दैनिक जीवन में प्रासंगिकता को सरल उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया।
दोपहर के सत्र में श्री अर्पित कुमार दुबे द्वारा ‘आपदा प्रबंधन’ पर एक ज्ञानवर्धक सत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें आपात स्थितियों में तैयारी, प्रतिक्रिया रणनीतियों पर प्रकाश डाला गया।

