बाल यौन अपराधों से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रति विशेष जागरूकता उत्पन्न करवाई
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों ने वीर बाल दिवस का आयोजन साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह और साहिबज़ादा फ़तेह सिंह के अद्वितीय साहस एवं सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में किया। उनकी शहादत वीरता, दृढ़ता और नैतिक साहस का अमर प्रतीक है।
इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने घरों, मोहल्लों तथा आसपास के क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाए। बच्चों से सार्थक संवाद के माध्यम से स्वयंसेवकों ने वीर बाल दिवस के महत्व और उससे जुड़े शाश्वत मूल्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही बाल यौन अपराधों से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रति विशेष जागरूकता उत्पन्न की गई।
आयु-उपयुक्त एवं संवेदनशील तरीके से बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा, अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श की अवधारणाओं तथा किसी भी प्रकार के शोषण की सूचना देने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।स्वयंसेवकों ने बाल श्रम के मुद्दे को भी उठाया, बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव और इसे रोकने के लिए लागू कानूनी प्रावधानों पर ध्यान आकृष्ट किया।
कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने जमीनी स्तर पर बच्चों और परिवारों तक पहुँचने में एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता की सराहना की। उन्होंने वीर बाल दिवस, बाल अधिकारों, पॉक्सो अधिनियम तथा बाल श्रम के विषय में जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की ।

