सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने 70वें स्थापना दिवस को राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान के साथ मनाया। बैंक को अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों से भारी भागीदारी मिली, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में 89,680 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।इस अवसर पर, भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन, श्री सीएस शेट्टी ने कहा, हमारे 70वें स्थापना दिवस पर 89,000 से अधिक रक्त यूनिट का दान देश के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति एसबीआई की अटूट प्रतिबद्धता का एक गर्वपूर्ण प्रमाण है।
यह पहल सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, यह लचीले, आत्मनिर्भर समुदायों के निर्माण की दिशा में एक कदम है। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम अपनी स्वास्थ्य सेवा पहलों को बढ़ाने के लिए समर्पित रहेंगे।