सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़। एसर ने चंडीगढ़ में अपने चौथे एक्सक्लूसिव स्टोर का सेक्टर 22 में श्रीगणेश किया। मुख्य बिक्री अधिकारी संजीव मेहतानी और रिटेल बिजनेस एवं प्रोग्राम्स मैनेजमेंट के एसोसिएट निदेशक अमित कुमार सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। ग्राहकों को नवीनतम लैपटॉप, प्रीमियम गेमिंग डिवाइसेज़ और अत्याधुनिक तकनीकी समाधानों के लिए एक अच्छा विकल्प मिलेगा।
माइक्रोज़ोन द्वारा संचालित इस स्टोर में उच्च-प्रदर्शन वाले लैपटॉप, प्रीमियम गेमिंग डिवाइसेज़ और अत्याधुनिक तकनीकी समाधान शामिल हैं। ग्राहक अत्याधुनिक गेमिंग सिस्टम से लेकर रोजमर्रा और पेशेवर उपयोग के लिए बहुउपयोगी लैपटॉप तक नवीनतम तकनीकों से रूबरू हो पाएंगे।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए मुख्य बिक्री अधिकारी संजीव मेहतानी ने कहा कि यह लॉन्च कंपनी की महत्वाकांक्षी राष्ट्रव्यापी विस्तार रणनीति का हिस्सा है, जो टियर-2 और टियर-3 शहरों पर केंद्रित है। उन्होने कहा कि वर्ष 2025 तक 300 से अधिक एक्सक्लूसिव स्टोर्स खोलने की योजना के तहत, यह स्टोर विविध ग्राहकों को उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने के लिए एक इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म उपलब्ध करेगा।
ज्ञात रहे कि 1976 में स्थापित, एसर आज दुनिया की अग्रणी आईसीटी कंपनियों में से एक है और 160 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति बनाए हुए है।